
दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से।
अबुधाबी। आईपीएल 2020 में आज दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद (DC Vs SRH) से होगी। क्वालिफायर 2 (Qualifier 2, DC Vs SRH) के इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से होगा। इस मैच को लेकर सनराइजर्स के हौसले बुलंद हैं। वहीं इससे पहले दिल्ली की टीम को क्वालिफायर वन के मुकाबले में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
दिल्ली का निकला दम!
दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग ने बीते दिनों कहा कि उनकी टीम टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बेहतर क्रिकेट खेलेगी। मगर ऐसा नहीं हुआ। पहले नौ मैचों में से सात में जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली को बीते 4 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली की टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है कि उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज। शिखर धवन (15 मैचों में 525) ने कुल मिलाकर बेहतर प्रदर्शन किया है। कुछ मैचों में वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। युवा पृथ्वी साव (13 मैचों से 228) से भी काफी उम्मीदें हैं।
Updated on:
08 Nov 2020 04:31 pm
Published on:
08 Nov 2020 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
