
Gujarat Giants vs Mumbai Indians, WPL 2024: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का तीसरा मुक़ाबला गुजरात जायंट्स (GG) और गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने शबनीम इस्माइल की शानदार गेंदबाजी की मदद से गुजरात को मात्र 126 रन के स्कोर पर रोक दिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए हैं। गुजरात की बल्लेबाजी पिछले सीजन की तरह इस सीजन के पहले मुक़ाबले में भी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। टीम ने मात्र 78 रन पर अपने सात विकेट खो दिये थे। लेकिन अंत में कैथरीन ब्राइस और तनुजा कंवर ने मिलकर आठवे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
कैथरीन ब्राइस ने 24 गेंद पर 25 और तनुजा कंवर ने 21 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कप्तान बेथ मूनी ने 22 गेंद पर 24 बनाए। टीम का अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का अंकाड़ा भी नहीं छू पाया। मुंबई इंडियंस के लिए अमेलिया कर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर चार विकेट झटके। अमेलिया ने अपने आखिरी ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने ब्राइस और तनुजा की साझेदारी को तोड़ा। उनके अलावा शबनीम इस्माइल ने 18 रन देकर तीन, हेली मैथ्यूज और नेट साइवर-ब्रंट ने एक - एक विकेट लिए।
Published on:
25 Feb 2024 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
