5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AFG vs SL: धनंजया डी सिल्वा का बेहतरीन अर्धशतक, करो या मरो मुक़ाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

AFG vs SL: इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा था। अफगानिस्तान ने रहमानुल्ला गुरबाज और उस्मान गनी की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने धनंजया डी सिल्वा के अर्धशतक की मदद से इस लक्ष्य को 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

2 min read
Google source verification
dhananjaya.png

Afghanistan vs Sri Lanka T20 World cup 2022: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 32वां मुक़ाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। ब्रिसबेन के द गब्बा मैदान में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है। वहीं श्रीलंका चार अंक के साथ अब भी सेमीफानल की दौड़ में बना हुआ है।

इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा था। अफगानिस्तान ने रहमानुल्ला गुरबाज और उस्मान गनी की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने धनंजया डी सिल्वा के अर्धशतक की मदद से इस लक्ष्य को 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। डी सिल्वा ने 42 गेंद पर छह चौके और दो सिक्स की मदद से नाबाद 66 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत सधी हुई रही। अफगानिस्तान को पहली सफलता दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मिली। मुजीब उर रहमान ने पथुम निसांका को क्लीन बोल्ड कर दिया। निसांका 10 गेंद पर 10 रन ही बना सके। वहीं श्रीलंका को दूसरा झटका राशिद खान ने दिया। उन्होंने आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर कुसल को गुरबाज के हाथों कैच करा दिया। कुसल मेंडिस ने 27 गेंद पर 25 रन बनाए। इस दौरान दो चौके और एक सिक्स लगाया। इसके बाद धनंजया डी सिल्वा और चरित असालंका ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े।

लेकिन तभी राशिद खान ने चरित असालंका को चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर आउट कर दिया। असालंका 18 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने एक चौका लगाया। इसके बाद क्रीज़ पर भानुका राजपक्षे आए और उन्होंने डी सिल्वा के साथ मिलकर धीरे-धीरे लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। टीम को जीत के लिए जब मात्र 3 रनों की जरूरत थी तब राजपक्षे मुजीब की गेंद पर रहमानुल्ला गुरबाज को कैच दे बैठे। राजपक्षे ने 14 गेंद पर 18 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने दो और मुजीब उर रहमान ने दो विकेट चटकाया।

इससे पहले अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज ने 28, उस्मान गनी ने 27 और इब्राहिम जादरान ने 22 रन बनाए। नजीबुल्लाह जादरान ने 18, कप्तान मोहम्मद नबी ने 13 और गुलबदीन नायब ने 12 रनों का योगदान दिया। राशिद खान नौ और मुजीब उर रहमान एक रन बनाकर आउट हुए। अजमतुल्लाह ओमरजई तीन रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। लहिरू कुमारा ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। कसुन रजीता और धनंजय डी सिल्वा को एक-एक सफलता मिली।