14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

W,W,W,W,W… दिग्वेश राठी ने 5 गेंदों पर 5 विकेट लेकर तोड़ी विपक्षी टीम की कमर, प्रदर्शन देख फूले नहीं समा रहे संजीव गोयनका

Digvesh Rathi Took 5 Wickets in 5 Balls: लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी ने एक स्‍थानीय मैच में लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट लेते हुए आधी विपक्षी टीम को पवेलियन भेज दिया। एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका राठी के इस प्रदर्शन को देख फूूले नहीं समा रहे हैं। उन्‍होंने इसका वीडियो अपने एक्‍स अकाउंट से शेयर किया है।

भारत

lokesh verma

Jun 17, 2025

Digvesh Rathi Took 5 Wickets in 5 Balls
Digvesh Rathi Took 5 Wickets in 5 Balls: बल्‍लेबाज को क्‍लीन बोल्‍ड करते दिग्‍वेश राठी। (फोटो: स्‍क्रीनशॉट)

Digvesh Rathi Took 5 Wickets in 5 Balls: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 में विकेट चटकाने के बाद लेग स्पिनर दिग्‍वेश राठी नोटबुक सेलिब्रेशन मनाकर चर्चा में आए थे। इसके लिए उन पर बीसीसीआई ने जुर्माना भी ठोका, लेकिन वह उसके बाद भी जश्‍न मनाते रहे। आईपीएल के बाद भी उनका जलवा बरकरार है। उन्होंने एक स्‍थानीय टूर्नामेंट कमाल का प्रदर्शन कर एक बार फिर सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा है। उनके इस प्रदर्शन से लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका फूले नहीं समा रहे हैं। गोयनका ने उनके लगातार पांच विकेट लेने का वीडियो अपने एक्‍स अकाउंट से शेयर भी किया है।

संजीव गोयनका ने शेयर किया वीडियो तो हुआ वायरल

एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा दिग्वेश राठी के स्थानीय टी20 मैच में 5 गेंद पर 5 विकेट लेने की यह क्लिप देखी? यह उनकी प्रतिभा की एक झलक है, जिन्‍होंने आईपीएल 2025 ने लखनऊ टीम के लिए एक ब्रेकआउट स्टार बना दिया। गोयनका की ये पोस्‍ट खूब वायरल हो रही है और इस वीडियों को एक लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं।

अकेले ही चटका डाले 7 विकेट

दरअसल, दिग्वेश राठी ने लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट लेने का कारनामा एक स्‍थानीय मैच में किया है। इस मैच में दिग्‍वेश राठी ने तीन बल्‍लेबाजों को क्‍लीन बोल्‍ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई तो दो बल्‍लेबाजों को पगबाधा आउट किया। इतना ही नहीं इस मैच अकेले राठी ने सात विकेट अपने नाम किए। वीडियो देखने से पता चलता है कि ये किसी लीग का मैच है, लेकिन कौन सी लीग है इसका जिक्र नहीं है।

यह भी पढ़ें :एक और दिग्गज क्रिकेटर ने किया अचानक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

आईपीएल 2025 में दिग्‍वेश राठी का प्रदर्शन

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्‍शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिग्‍वेश राठी को सिर्फ 30 लाख रुपए में खरीदा था। लेकिन पूरे सीजन में उन्‍होंने अप्रत्‍याशित प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया। उन्‍होंने आईपीएल 2025 के 13 मैचों में 8.25 की इकॉनमी से 14 विकेट अपने नाम किए। उन पर नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए बीसीसीआई ने 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी ठोका था।