Sophie Devine Announce Retirement: 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले लेने वाले प्लेयर्स की लिस्ट अब काफी लंबी होती नजर आ रही है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, हेनरिच क्लासेन, मुशफिकुर रहीम और श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने अलग-अलग फॉर्मेट में रिटायरमेंट लेकर सबकों चौंकाया है। इसी बीच न्यूजीलैंड की एक दिग्गज खिलाड़ी सोफी डिवाइन ने भी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि वह इस साल के अंत में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के समापन के बाद वह वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगी।
35 वर्षीय सोफी डिवाइन को अपनी पीढ़ी की सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने मंगलवार को उनके संन्यास की पुष्टि की। लगभग दो दशकों से न्यूजीलैंड क्रिकेट का चेहरा रही डिवाइन ने इस साल की शुरुआत में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी ब्रेक लिया था और आरसीबी के साथ 2025 महिला प्रीमियर लीग के पूरे सत्र में हिस्सा नहीं ले पाई थीं। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की अगुआई करने से भी दूरी बना ली थी।
डिवाइन ने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास के फैसले पर कहा कि मुझे लगता है कि मेरे लिए अलग होने का सही समय आ गया है। मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मुझे NZC का सपोर्ट मिला है, जिससे मैं एक समाधान ढूंढ पा रही हूं। यह ज़रूरी है कि हर कोई यह जान ले कि मैं अलग होने से पहले इस ग्रुप को अपना सब कुछ देने के लिए समर्पित हूं। मैं इस युवा समूह की प्रगति से बहुत उत्साहित हूं और मैं अगले छह से नौ महीनों में अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हूं।
बता दें सोफी डिवाइन ने अपने करियर में बतौर टेलएंडर अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद वह दुनिया की सबसे विध्वंसक शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों में से एक बन गईं। 152 वनडे में उन्होंने 3990 रन बनाए हैं, जो न्यूजीलैंड के लिए चौथे सबसे अधिक रन हैं। इसमें आठ शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। गेंद के साथ उन्होंने 107 विकेट लिए हैं, जो किवी महिलाओं में ली ताहुहू के बाद दूसरे स्थान पर है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट महिला हाई परफॉरमेंस की प्रमुख लिज़ ग्रीन ने कहा कि सोफी ने व्हाइट फर्न्स को लगभग 20 साल सेवा दी है। हम अपने करियर के इस चरण में अधिक संतुलन पाने की उनकी खोज का पूरा समर्थन करते हैं। हम एक समझौते पर पहुंचने में सक्षम होने से प्रसन्न हैं, जिसका अर्थ है कि वह केस-दर-केस आधार पर व्हाइट फर्न्स के साथ जुड़ी रह सकती है, जबकि किसी अन्य खिलाड़ी के लिए पूर्ण अनुबंध का अवसर खुल रहा है।
बता दें आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड की टीम अपने अभियान का आगाज 1 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी और लीग चरण का आखिरी मुकाबला 26 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। अब देखने वाली बात ये होगी कि वह सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बना पाती है या नहीं। सेमीफाइनल मुकाबले 29-30 अक्टूबर को खेले जाएंगे और फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा।
Published on:
17 Jun 2025 10:06 am