26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंग्लैंड ने दिनेश कार्तिक को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, भारत के खिलाफ ही करेंगे प्लानिंग

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को इंग्लैंड लायंस का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 जनवरी से भारत-ए के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के बाद तीन चार दिवसीय मैच खेलेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
dinesh_karthik.jpg

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को इंग्लैंड लायंस का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 जनवरी से भारत-ए के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के बाद तीन चार दिवसीय मैच खेलेंगे। भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है। 25 जनवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस भारत ए के खिलाफ अहमदाबाद में अभ्यास मैच खेलेगा। इसके लिए दिनेश कार्तिक भारत के खिलाफ प्‍लानिंग करने में इंग्‍लैंड लायंस की मदद करेंगे।


मुख्य कोच के रूप में कार्यभार का नेतृत्व इंग्लैंड के पुरुष एलीट पेस बॉलिंग कोच नील किलीन करेंगे, जिन्होंने पिछले साल लायंस के श्रीलंका दौरे के दौरान अपने नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन किया था। लायंस के लिए कोचिंग लाइनअप अभियान में किलेन के साथ भारतीय परिस्थितियों की गहरी समझ रखने वाले दिनेश कार्तिक भी शामिल हो रहे हैं।

शुरुआती में 9 दिन इंग्‍लैंड टीम के साथ जुडेंगे कार्तिक

भारत के अनुभवी अंतर्राष्ट्रीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस दौरे पर शुरुआती में 9 दिन टीम के साथ अपनी प्‍लानिंग साझा करेंगे। इंग्लैंड पुरुष प्रदर्शन निदेशक मो बोबाट ने कहा कि भारत ए के खिलाफ एक रोमांचक चुनौती होने के लिए हमारे खिलाड़ियों का समर्थन करने वाला इतना मजबूत कोचिंग समूह होना बहुत अच्छा है।

इयान बेल और ग्रीम स्वान भी कोचिंग स्टाफ का हिस्सा

उन्होंने कहा कि नील किलेन ने पिछले साल श्रीलंका में लायंस का नेतृत्व करते हुए बेहतरीन काम किया था और वह फिर से मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। इंग्लैंड के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी इयान बेल और ग्रीम स्वान भी कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं, जो भारत में खेलने से अपने ज्ञान और अनुभवों का खजाना लेकर आए हैं।