21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023 में सबसे घटिया प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज, पिछले साल थे टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा

IPL 2023: दिनेश कार्तिक और दीपक हुड्डा ने आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जिसके आधार पर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2023 की टीम में चुना गया था। लेकिन इस साल उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।

2 min read
Google source verification
dk_and_hooda.png

Indian Premier league 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में अब मात्र दो मुक़ाबले बचे हैं। हर साल की तरह इस साल भी कई रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले और कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से चौंकाया भी। जहां एक तरह रिंकू सिंह, आकाश मधवाल, यशस्वी जायसवाल और जीतेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं दिनेश कार्तिक और दीपक हुड्डा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने निराश किया।

दिनेश कार्तिक और दीपक हुड्डा ने आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जिसके आधार पर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2023 की टीम में चुना गया था। लेकिन इस साल उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए दीपक हुड्डा पूरे सीजन सरदर्द बने रहे। हुड्डा ने इस सीजन 12 पारियों में 93.33 के स्ट्राइक रेट और 7.63 की औसत के साथ मात्र 84 रन बनाए। इतना ही नहीं मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए एलेमिनेटर मुक़ाबले में उन्होंने तीन खिलाड़ियों को रनआउट भी कराया जिसके चलते टीम को 81 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

यही नहीं अपने इस शर्मनाक प्रदर्शन के चालते वे आईपीएल के इतिहास में 10 के कम का औसत और 100 से कम के स्ट्राइक रेट से एक सीजन में बल्लेबाजी करने वाले हुड्डा तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में अन्य दो खिलाड़ी गेंदबाज हैं। पीयूष चावला 2009 में 6.20 की औसत और 86.11 स्ट्राइक रेट के साथ खेले थे, वहीं सुनील नरेन ने 2023 में 3 की औसत और 84.00 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं।

उनके अलावा दिनेश कार्तिक का भी यह सीजन कुछ खास नहीं रहा। कार्तिक एक के बाद एक हर मैच में फ्लॉप होते चले गए। कार्तिक ने इस सीजन के 13 मैचों में सिर्फ 140 रन बनाए साथ ही उनका औसत 11.66 का रहा तो वहीं स्ट्राइक रेट 134.61 का रहा। इन 13 मैचों में कार्तिक चार बार डक पर आउट हुए। इसी साथ उन्होंने आईपीएल में 17 बार डक पर आउट होकर शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। कार्तिक ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। ज्सिके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में ऋषभ पंत के ऊपर मौका दिया गया था।