scriptdisney plus hotstar breaks old record of concurrent users during ind vs pak asia cup 2023 super 4 match | IND vs PAK: डिज्‍नी+ हॉट स्‍टार ने तोड़े पिछले सभी रेकॉर्ड, इतने करोड़ यूजर्स ने देखा भारत-पाक का महामुकाबला | Patrika News

IND vs PAK: डिज्‍नी+ हॉट स्‍टार ने तोड़े पिछले सभी रेकॉर्ड, इतने करोड़ यूजर्स ने देखा भारत-पाक का महामुकाबला

locationनई दिल्लीPublished: Sep 12, 2023 01:39:03 pm

Submitted by:

lokesh verma

IND vs PAK Asia Cup 2023 : भारत बनाम पाकिस्‍तान के बीच सोमवार को खेले गए मैच में डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार ने यूजर्स के मामले में पिछले सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसकी जानकारी खुद एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्‍यक्ष जय शाह ने एक्‍स के माध्‍यम से पोस्‍ट करके दी है।

disney-plus-hotstar-breaks-old-record-of-concurrent-users-during-ind-vs-pak-asia-cup-2023-super-4-match.jpg
डिज्‍नी+ हॉट स्‍टार ने तोड़े पिछले सभी रेकॉर्ड, इतने करोड़ यूजर्स ने देखा भारत-पाकिस्‍तान का महामुकाबला।
IND vs PAK Asia Cup 2023 : जब भारत और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबला खेला जाता है तो क्रिकेट का खुमार इन दोनों देशों के साथ दुनिया भर के फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में जहां भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ रेकॉर्ड रनों से जीत दर्ज की है। वहीं, एक रेकॉर्ड इस मैच की डिजिटल प्‍लेटफाॅर्म पर फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग करने वाले डिज्‍नी+ हॉटस्‍टार ने भी अपने नाम किया है। इस हाईवोल्‍टेज महामुकाबले ने यूजर्स के पिछले सभी रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.