21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस भारतीय गेंदबाज ने अकेले ही ढेर कर दी पूरी टीम, 10 के 10 विकेट चटकाकर रच दिया इतिहास

DT Chandrasekar 10 Wicket Haul: तमिलनाडु के स्पिन गेंदबाज डीटी चंद्रशेखर ने अकेले ही पूरी टीम ऑलआउट कर इतिहास रच दिया है। ये कमाल टीएनसीए के फर्स्ट डिविजन लीग मैच में किया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 30, 2025

DT Chandrasekar 10 Wicket Haul

DT Chandrasekar 10 Wicket Haul (प्रतीकात्‍मक फोटो: IANS)

DT Chandrasekar 10 Wicket Haul: क्रिकेट यूं तो हर दिन रिकॉर्ड बनते हैं, लेकिन ऐसा बहुत कम बार हुआ है, जब किसी एक गेंदबाज ने अकेले ही पूरी टीम ऑलआउट कर दिया हो। कुछ ऐसा ही कमाल टीएनसीए के फर्स्ट डिविजन लीग मैच में डीटी चंद्रशेखर नामक गेंदबाज ने किया है। सी हॉक्‍स की टीम के इस बाएं हाथ के स्पिनर ने ग्लोब ट्रॉटर्स के खिलाफ दूसरे दिन मंगलवार को अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर पूरी टीम को ढेर कर दिया। डीटी चंद्रशेखर ने सिर्फ 37 रन देकर सभी 10 विकेट अपने नाम किए और सी हॉक्‍स को 10 विकेट जबरदस्‍त जीत दिलाई।

एक स्‍पेल में लगातार 15 ओवर

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, डीटी चंद्रशेखर ने एक स्‍पेल में लगातार 15 ओवर डालते हुए परफेक्ट 10 अपने नाम किया है। बता दें कि इससे पूर्व 1991-92 सीजन में भारत के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज एम वेंकटारमणा ने इंडियन बैंक की ओर से सदर्न रेलवे की पूरी टीम को 96 रन देकर ऑलआउट किया था। घरेलू डिवीजन क्रिकेट में इतिहास रचने के बाद चंद्रशेखर बेहद खुश नजर आए।

ये मेरे लिए बहुत खास- चंद्रशेखर

चंद्रशेखर ने इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के बाद कहा कि छह-सात विकेट निकालने के बाद उन्‍हें लगा कि सभी 10 विकेट चटका सकते हैं। मैच के बाद उन्‍होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। किसी भी स्तर पर सभी 10 विकेट लेना अद्भुत होता है। ये मेरे लिए बहुत खास है।

2015-16 में किया था फर्स्ट क्लास डेब्यू

बता दें कि 32 वर्षीय चंद्रशेखर ने 2015-16 सीजन में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उन्‍होंने 5 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन, तमिलनाडु जैसी स्पिन टैलेंट वाली टीम में उन्‍हें आगे खेलने का मौका नहीं मिल सका। चंद्रशेखर ने बताया कि पिछले कुछ साल से वह वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।