31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिम्बाब्वे के लिए आर्थिक तंगी एक बार फिर बनी मुसीबत, नहीं कर सका पाकिस्तान टीम के लिए होटल बुक

पैसों की कमी की वजह से पहले ही जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों की सैलरी का भुक्तान नहीं कर पा रहा है। लेकिन अब जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के पास इतने पैसे भी नहीं के वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए होटल का कमरा बुक कर सकें।

2 min read
Google source verification
Zimbabwe

जिम्बाब्वे के लिए आर्थिक तंगी एक बार फिर बानी मुसीबत, नहीं कर सका पाकिस्तान टीम के लिए होटल बुक

नई दिल्ली। पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी त्रिकोणीय टी20 सीरीज खत्म हो गई है। इस सीरीज को पाकिस्तान ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा अपने नाम कर लिया। अब पाकिस्तान जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा ऐसे में जिम्बाब्वे के सामने एक बड़ी मुसीबत आ गई है। पैसों की कमी की वजह से पहले ही जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों की सैलरी का भुक्तान नहीं कर पा रहा है। लेकिन अब जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के पास इतने पैसे भी नहीं के वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए होटल का कमरा बुक कर सकें।

ये खबर भी पढ़े -T-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच तुषार अरोठे ने दिया इस्तीफा

आर्थिक तंगी से जूझ रहा है जिम्बाब्वे
जी हां! जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) आर्थिक तंगी से बेहद परेशान है और अब इसका उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला है। जिम्बाब्वे क्रिकेट पैसों की कमी के चलते दौरे पर आई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए होटल की बुकिंग करने तक के पैसे नहीं है। पाकिस्तान टीम को हरारे से बुलवायो जाना था जिसके लिए उनके देरी हो गयी। इसका कारन था जेडसी के पास पाकिस्तान टीम को रुकवाने के लिए होटल का इंतजाम नहीं होना। इस कारण पाकिस्तान की टीम को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है।

ये खबर भी पढ़े -कोहली को मिली इस कंगारू गेंदबाज से चुनौती, बोले- 'जीतना तो दूर सेंचुरी के लिए भी तरसोगे

खिलाड़ियों का वेतन भी नहीं दिया
इतना ही नहीं पैसों की तंगी के चलते जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने घरेलू टूनार्मेंट को भी स्थागित कर दिए हैं। बोर्ड कई महीनों से खिलाड़ियों की सैलरी देने में भी असमर्थ रहा है। हालांकि अब आईसीसी ने जिम्बाब्वे की मदद करने का आश्वासन दिया है। पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई को बुलवायो में खेला जाएगा।