18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Duleep Trohpy 2024: शुभमन गिल के खिलाफ उतरेंगे जायसवाल और ऋषभ पंत, जानें कब कहां और कैसे देखें ये लाइव मैच

Duleep Trophy 2024, Team A vs Team B Live Streaming: दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मुकाबले में टीम A का सामना टीम B से होगा। टीम A में शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, शिवम दुबे, रियान पराग और कुलदीप यादव जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
Duleep Trophy 2024, Team A vs Team B

Duleep Trophy 2024, Team A vs Team B Live Streaming: दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मुकाबले में टीम A का सामना टीम B से होगा। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम A में शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, शिवम दुबे, रियान पराग और कुलदीप यादव जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं तो टीम B में अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, राहुल चाहर और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ी हैं। दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है और साथ ही अब तक टीम इंडिया में जगह न बना पाने वाले खिलाड़ियों के पास चमकने का मौका होगा। चलिए जानते हैं इस मैच को कहां, कब और कैसे लाइव देख सकते हैं।

दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले 5 सिंतबर से शुरू हो रहे हैं। पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, तो दूसरा मुकाबला टीम C और टीम D के बीच खेला जाएगा। यह मैच आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के रुरल ट्रस्ट डेवलपमेंट स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं तो स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क्स पर सीधा प्रसारण देखा जा सकता है। इस मैच से जुड़ी खबरे और रिकॉर्ड को आप Patrika.com पर पढ़ सकते हैं।

दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए टीम A

शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, खलील अहमद, अवेश खान, विधाथ कावेरप्पा , कुमार कुशाग्र और शाश्वत रावत।

दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए टीम B

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, राहुल चाहर, मुकेश कुमार, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहित अवस्थी और एन जगदीसन।

ये भी पढ़ें: ईशान किशन की बढ़ीं मुश्किलें, अब इस टीम से भी होंगे बाहर?