21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Duleep Trophy 2025: जायसवाल और श्रेयस अय्यर फ्लॉप, ऋतुराज गायकवाड़ ने मचाया तूफान, दोहरे शतक से चूके लेकिन वेस्ट जोन मजबूत

गायकवाड़ छठे विकेट के रूप में 184 रन बनाकर आउट हुए। 206 गेंदों की पारी में उन्होंने 25 चौके और 1 छक्का लगाया। गायकवाड़ की पारी के बदौलत ही वेस्ट जोन पहले दिन की समाप्ति पर छह विकेट के नुकसान पर 363 रन बना लिए थे।

2 min read
Google source verification
Rituraj Gaikwad Cricket News

दलीप ट्रॉफी 2025 क्वार्टरफाइनल में दोहरा शतक से चूके गायकवाड़ (फोटो- IANS)

बीसीसीआई सीओई ग्राउंड 2 पर सेंट्रल जोन के खिलाफ खेले जा रहे मैच के पहले दिन की समाप्ति पर रुतुराज गायकवाड़ की 184 रन की पारी के दम पर वेस्ट जोन ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली। वेस्ट जोन के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। सेंट्रल जोन के तेज गेंदबाजों खलील अहमद और दीपक चाहर ने 10 के स्कोर तक वेस्ट जोन के दोनों सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और हार्विक देसाई को आउट कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलायी।

जायसवाल और श्रेयस फ्लॉप

सेंट्रल जोन गेंदबाजों का संघर्ष इसके बाद शुरुआत हुआ। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रुतुराज गायकवाड़ ने आर्या देसाई के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 92 तक पहुंचा दिया। इस स्कोर पर आर्या 39 रन बनाकर बोल्ड हुए। इसके बाद गायकवाड़ ने श्रेयस अय्यर 25 के साथ चौथे विकेट के लिए 45, शम्स मुलानी 18 के साथ पांचवें विकेट के लिए 42, तनुष कोटियान के साथ छठे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की।

गायकवाड़ छठे विकेट के रूप में 184 रन बनाकर आउट हुए। 206 गेंदों की पारी में उन्होंने 25 चौके और 1 छक्का लगाया। गायकवाड़ की पारी के बदौलत ही वेस्ट जोन पहले दिन की समाप्ति पर छह विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाकर मजबूत स्थिति में है। दिन के समाप्ति के समय तनुष कोटियान 65 और कप्तान शार्दुल ठाकुर 24 रन पर नाबाद थे। दोनों के बीच 36 रन की साझेदारी हो चुकी है। सेंट्रल जोन के लिए खलील अहमद और सारांश जैन ने 2-2 जबकि दीपक चाहर और हर्ष दुबे ने 1-1 विकेट लिए।

साउथ जोन की स्थिति मजबूत

दूसरी ओर साउथ जोन ने नॉर्थ जोन के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। नरायण जगदीशन के शानदार शतकीय पारी की बदौलत दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ जोन ने 3 विकेट गंवाकर 297 रन बना लिए हैं। जगदीशन 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 148 रन बनाकर नाबाद हैं। देवदत्त पडिकल 57 रन बनाकर आउट हुए तो तन्मय अग्रवाल ने 43 रनों की पारी खेली। नॉर्थ जोन के लिए अंशुल कंबोज ने एक तो निशांत सिंधू ने 2 विकेट चटकाए।