8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Duleep Trophy 2025: 536 रन पर खत्म हुई साउथ जोन की पहली पारी, दूसरे सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन मजबूत

न जगदीशन के 197 रनों की पारी और अन्य 3 बल्लेबाजों की अर्धशतकों की बदौलत पहले सेमीफाइनल में साउथ जोन दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 536 रन बनाकर आउट हुई।

2 min read
Google source verification
N Jagadeeshan

दोहरे शतक से चूके एन जगदीशन (फोटो- IANS)

बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस ग्राउंड बी में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक सेंट्रल जोन ने वेस्ट जोन के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। दिन का खेल समाप्त होने तक सेंट्रल जोन ने 2 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए थे। सेंट्रल जोन के लिए पारी की शुरुआत आयुष पांडेय और दानिश मालेवार ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की।

आयुष 40 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए दानिश ने शुभम शर्मा के साथ 93 रन की साझेदारी कर स्कोर 160 तक पहुंचाया। इस स्कोर पर दानिश का विकेट गिरा। वह 136 गेंद पर 76 रन बनाकर आउट हुए। शुभम शर्मा 60 और कप्तान रजत पाटीदार 47 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच अब तक 69 रन की साझेदारी हो चुकी है। सेंट्रल जोन पहली पारी के आधार पर वेस्ट जोन से 209 रन पीछे है।

इससे पहले वेस्ट जोन की पहली पारी 438 रन पर समाप्त हुई थी। पहले दिन के स्कोर 6 विकेट पर 363 के स्कोर से आगे खेलते हुए वेस्ट जोन ने अपने 4 विकेट 75 रन जोड़कर गंवा दिए। पहले दिन 65 रन पर नाबाद लौटे तनुष कोटियान सिर्फ 11 रन जोड़कर 76 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, 24 रन पर नाबाद लौटे कप्तान शार्दुल ठाकुर ने 64 रन की पारी खेली। तुषार देशपांडे 18 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्ट जोन के लिए पहले दिन रुतुराज गायकवाड़ ने 184 रन की पारी खेली थी। गायकवाड़ की पारी की बदौलत ही टीम 438 तक पहुंच सकी। सेंट्रल जोन के लिए सारांश जैन और हर्ष दुबे ने 3-3 विकेट लिए। खलील अहमद ने 2 जबकि दीपक चाहर ने 1 विकेट लिया।

536 पर खत्म हुई साउथ जोन

न जगदीशन के 197 रनों की पारी और अन्य 3 बल्लेबाजों की अर्धशतकों की बदौलत पहले सेमीफाइनल में साउथ जोन दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 536 रन बनाकर आउट हुई। निशांत सिंधू ने 5 विकेट हासिल किए तो अंशुल कंबोज ने 2 विकेट चटकाए।