क्रिकेट

वैभव सूर्यवंशी ने मचाई तबाही, चौकों-छक्कों की बारिश कर इंग्लैंड की धज्जियां उड़ाई, भारत को जीत दिलाई

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 रन की पारी खेली। इस पारी के लिए उन्होंने 19 गेंद का सामना किया और 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 252.63 रहा।

2 min read
Jun 27, 2025
वैभव सूर्यवंशी (Photo Credit- @ACC)

England U19 vs IND Under-19: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्ले से कमाल दिखाने वाले आक्रामक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 क्रिकेट में धमाल मचाया है। दरअसल, उन्होंने इंग्लैंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 रन की पारी खेली। इस पारी के लिए उन्होंने 19 गेंद का सामना किया और 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 252.63 रहा।

अंडर-19 क्रिकेट में इंग्लैंड ने पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत से टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। इशाक मोहम्मद (42 रन, 28 गेंद) और रॉकी फ्लिंटॉफ (56 रन, 90 गेंद) के शानदार प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड की अंडर-19 टीम 42.4 ओवर में 174 के स्कोर पर ढेर हो गई। ऐसे में भारत को जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला। भारत की ओर से आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप की। वैभव सूर्यवंशी की दमदार पारी का कमाल था कि भारत की अंडर-19 टीम का लक्ष्य आसान दिखने लगा था।

हालांकि 7.3वें ओवर में वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद आयुष म्हात्रे (21 रन, 30 गेंद, 4 चौके) भी जल्द पवेलियन लौट गए। जल्द दो झटकों के बाद भारत अंडर-19 टीम का मध्यक्रम लड़खड़ा गया। विहान मल्होत्रा (18 रन), मौलयारजसिंह चावड़ा (16 रन) जल्द आउट हो गए। हालांकि अभिज्ञान कुंडु (नाबाद 45 रन, 34 गेंद) और राहुल कुमार ( नाबाद 17 रन, 25 गेंद) ने मिलकर 24 ओवर में टीम के स्कोर को 4 विकेट पर 178 रन तक पहुंचाकर जीत दिला दी। भारत की अंडर-19 टीम ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता।

कनिष्क चौहान ने चटकाए सर्वाधिक विकेट

भारत की अंडर-19 टीम के स्पिनर कनिष्क चौहान सबसे सफल बॉलर के तौर पर उभरे। उन्होंने 10 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिसमें एक मैडन ओवर भी शामिल था। उनके अलावा हेनिल पटेल, अमब्रिश, मोहम्मद एनान ने 2-2 विकेट चटकाए। इंग्लैंड की अंडर-19 टीम की ओर से एएम फ्रेंच ने 6 ओवर मेम 46 रन देकर 2 विकेट, जबकि जैक होम और राल्फी अल्बर्ट ने 1-1 विकेट लिए।

Also Read
View All

अगली खबर