
टीम इंडिया की जीत
टीम इंडिया ने पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 50 रनों से हरा दिया। तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने अब 1-0 से बढ़त ले ली है। भारतीय टीम ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया और इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल किया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णया लिया। टीम ने 8 विकेट नुकसन पर 198 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 148 रन ही बना पाई। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या। उन्होंने पहले 51 रन बनाए और बाद में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। हार्दिक पांड्या का ये ऑलराउंडर प्रदर्शन बहुत ही खास रहा। अच्छी लय में इस बार पांड्या नजर आए।
रोहित शर्मा ने 14 गेंदों में 24 रन बनाकर भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। मोइन अली ने उन्हें आउट किया। इसके बाद टीम इंडिया का दूसरा विकेट ईशान किशन के रूप में गिरा। ईशान किशन सिर्फ आठ ही रन बना पाए। दीपक हुडा और सूर्यकुमार यादव ने इसके बाद कुछ अच्छे शॉट लगाए और टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। हुडा ने 17 गेंदों में 33 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 सिक्स लगाए। सूर्यकुमार यादव ने भी 39 रनों का योगदान दिया। उन्होंने चार चौके और 2 सिक्स जड़े।
टीम इंडिया की तरफ से खास बल्लेबाजी हार्दिक पांड्या ने की। पांड्या ने 33 गेंदों में 51 रन बनाए। उन्होंने अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया। इस पारी में उन्होंने छह चौके और एक सिक्स जड़ा। दिनेश कार्तिक ने अंत में 11 रन बनाए। अंत में टीम इंडिया ने आठ विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से रीस टॉपली ने 1, मोईन अली और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या ने पहले T-20 में इंग्लैंड के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, टीम इंडिया ने दिया 199 रनों का लक्ष्य
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। कप्तान जोस बटलर शून्य पर आउट हुए और इसके बाद टीम संभल नहीं पाई। हार्दिक पांड्या ने इसके बाद डेविड मलान और लियाम लिविंगस्टोन को सस्ते में पवेलियन भेजकर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत कर दी। पांड्या ने जेसन रॉय का विकेट लेकर भी इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्र्रुक ने 28 और मोईन अली ने 36 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने का प्रयास जरूर किया लेकिन दोनों नाकाम रहे। पूरी टीम 148 रन बनाकर आउट हो गई। टीम इंडियी की तरफसे पांड्या ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा चहल और हर्शदीप को 2-2 विकेट मिले।
Published on:
08 Jul 2022 07:13 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
