7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs IND: टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा गुनाहगार, एक ही मैच में बार बार करता रहा ये गलती

England vs India 1st Test: हेडिंग्ले टेस्ट में टीम इंडिया की हार के पीछे यशस्वी जायसवाल की खराब फील्डिंग सबसे बड़ी वजह! उन्होंने मैच में चार आसान कैच छोड़े, जिससे इंग्लैंड को बार-बार जीवनदान मिला।

2 min read
Google source verification
Team india at Leeds Test (Photo-BCCI)

भारतीय टेस्ट टीम का खराब प्रदर्शन (Photo – BCCI)

Yashasvi Jaiswal Drop Catches: हेडिंग्ले में 4 दिन इंग्लैंड के खिलाफ दबदबा बनाए रखने वाली भारतीय टीम पांचवें दिन पस्त हो गई और मुकाबला हार गई। हार की सबसे बड़ी वजह रही खराब फील्डिंग। पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने जैसे तैसे इंग्लैंड को आउट कर दिया लेकिन दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 188 रनों तक का इंतजार करना पड़ा। टीम इंडिया को पहली सफलता प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई, जब उन्होंने पारी के 43वें ओवर में जैक क्राउली को केएल राहुल के हाथों पहले स्लिप में कैच करवाया। हालांकि टीम इंडिया को बहुत पहले पहली सफलता मिल गई होती लेकिन टीम इंडिया की खराब फील्डिंग ने गेंदबाजों के साथ फैंस की उम्मीदों को भी झटका दिया।

ऋषभ पंत से लेकर यशस्वी जायसवाल तक ने आसान कैच छोड़े। हालांकि सबसे ज्यादा लचर तो जायसवाल नजर आए, जिसने इस मैच में 4 आसान कैच छोड़ दिए। इसके अलावा बुमराह से भी एक फॉलोथ्रू में कौच छूटा। बुमराह की गेंद पंत ने भी एक आसान कैच छोड़ा। पहले सत्र में टीम इंडिया को खाली हाल लौटना पड़ा। दूसरे सत्र में 152 रन लुटाने के बाद 4 विकेट हाथ लगे। 67वें ओवर में जब इंग्लैंड ने सिर्फ 4 विकेट गंवाकर 3 के आंकड़े को पार कर लिया, तब भारतीय फैंस की उम्मीदें टूट गईं। इसके बाद एक विकेट और गिरा लेकिन तब तक जीत इंग्लैंड की झोली में जा चुकी थी। सोशल मीडिया पर जायसवाल की जमकर आलोचना होने लगी। जायसवाल इस हार की सबसे बड़ी वजहों में से एक रहे। उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि मैच में कुल 4 कैच टपकाए।

कैच बिना मैच जीतना मुश्किल

क्रिकेट की सबसे पुरानी एक कहावत है कि कैच छोड़ो मैच छोड़ो। जायसवाल ने पहली पारी में ही इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों को जीवनदान दिया। दूसरी पारी में भी उन्होंने तब कैच छोड़ा, जब भारतीय टीम को विकेट की शख्त जरूरत थी। मोहम्मद सिराज की गेंद पर बेन डकेट ने गेंद को लेग साइड में उड़ाया। जायसवाल के हाथ में गेंद गई लेकिन फिर उन्होंने पहली पारी की तरह टपका दिया और फैंस को निराश कर दिया।

इस हार ने टीम इंडिया की कई कमजोरियों को उजागर किया, हालांकि कुछ अच्छी चीजें भी सामने आईं, जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना बल्लेबाजों ने मैच में 800 से ज्यादा रन बनाए। बुमराह तय में नजर आए। शुभमन गिल ने भी विदेशों में अपने खराब फॉर्म के सिलसिले को तोड़ा।

ये भी पढ़ें: जडेजा की शिकायत पर अंपायर्स ने बदली गेंद लेकिन नहीं मिली नई, जानें क्या है नियम