
Indian Cricket Team (BCCI Photo)
England vs India 1st Test: भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया हेडिंग्ले टेस्ट में पहले बल्लेबाजी कर रही है। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारने के बाद शुभमन गिल ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला करते। गिल का मानना है कि शुरुआती एक घंटे गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल सकती है। लेकिन, अगर संयम से क्रीज पर बल्लेबाज समय बिताए तो बाद के सेशन में यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का नाम दिया गया है। टीम इंडिया के सलामी जोड़ी के तौर पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल नजर आएंगे। तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन दिखाई देंगे। साई सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू हुआ है। आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप विजेता से टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। साई सुदर्शन नंबर तीन पर बैटिंग करेंगे। कप्तान शुभमन गिल नंबर चार पर होंगे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नंबर होगा। निचले मध्यक्रम पर करुण नायर अहम होंगे, जो लंबे समय बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर रहे हैं।
टीम इंडिया इस मैच में तीन मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ उतर रही है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय की मुख्य पेस तिकड़ी है। शार्दुल ठाकुर चौथे पेसर की भूमिका निभाएंगे, जो निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। भारत के पास गहरा बल्लेबाजी क्रम है। भारत ने इस मैच में एकमात्र स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा को टीम में जगह दी है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के संन्यास के बाद रवींद्र जडेजा का अनुभव टीम इंडिया के लिए अहम होगा। जडेजा एक स्पिन ऑलराउंडर भी हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अहम भूमिका निभाने वाले नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है।
भारत- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।
Updated on:
20 Jun 2025 05:18 pm
Published on:
20 Jun 2025 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
