
Shubman Gill's poor captaincy and the bowlers’ average performance were the main reasons for the defeat. (Photo - ESPNcricinfo)
England vs India Lords Test: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। उम्मीद से बढ़कर इंग्लैंड की पहली पारी में बल्लेबाजी के बाद भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही लेकिन जायसवाल ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 13 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमट गई। दिग्गज बल्लेबाजी जो रूट ने 104 रन की पारी खेली तो जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने अर्धशतक जड़े। हालांकि इंग्लैंड की टीम की हालत एक समय इतनी खराब थी कि 300 रन तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था लेकिन भारतीय टीम ने कुछ ऐसा गलतियां की, जिससे इंग्लैंड 400 के करीब पहुंच गई। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए, तो मोहम्मद सिराज और नितीश कुमार रेड्डी ने 2-2 विकेट हासिल किए।
इंग्लैंड ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत चार विकेट पर 251 रन से की थी। सुबह जल्दी-जल्दी विकेट गिरे और 271 तक इंग्लैंड ने तीन विकेट और गंवा दिए। पहले दिन 99 रन पर नाबाद रूट 104, स्टोक्स 44 और क्रिस वोक्स शून्य पर आउट हुए। तीनों का विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने आठवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। स्मिथ को 51 के स्कोर पर आउट कर सिराज ने इस साझेदारी को तोड़ा। उस समय टीम का स्कोर 355 था। आर्चर नौवें विकेट के रूप में 370 के स्कोर पर आउट हुए। उन्हें बोल्ड कर बुमराह ने अपना पांचवां विकेट लिया। ब्रायडन कार्स आखिरी विकेट के रूप में 387 के स्कोर पर आउट हुए। कार्स 56 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सिराज ने आउट किया। इंग्लैंड की पारी दूसरे सत्र में समाप्त हुई।
विपक्षी टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज हमेशा से भारतीय टीम की परेशानी रहे हैं। भारतीय टीम ने यहां भी इंग्लैंड की पारी में 271 पर सात विकेट गिरा दिए थे। लेकिन, आखिरी तीन विकेट ने 116 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया। जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी गेंदबाज प्रभावी नहीं रहे। भारतीय टीम ने फिर खराब फील्डिंग की और कई कैच टपकाए। अगर कैच नहीं छूटे होते तो इंग्लैंड की पारी 300 रन के अंदर सिमट सकती थी।
मोहम्मद सिराज के एक ही ओवर में 2 कैच का छूटना और फिर आकाश दीप और केएल राहुल की फील्ड में असफलताओं ने इंग्लैंड को 387 तक पहुंचाने में मदद की।
Published on:
11 Jul 2025 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
