
Jasprit Bumrah (Photo- BCCI)
England vs India 3rd Test Playing 11: भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत और इंग्लैंड की टीमें इस मुकाबले में एक-एक बदलाव के साथ उतरी हैं। भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जिसके चलते प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ा है। वहीं, इंग्लैंड की टीम पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुकी थी। इंग्लैंड के खेमे में एक बदलाव है। मेजबान टीम ने जोश टंग को अंतिम एकादश से बाहर करते हुए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मौका दिया है। इसी के साथ आर्चर चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट फरवरी 2021 में भारत के ही खिलाफ खेला था।
टीम इंडिया ने भले ही सीरीज का दूसरा मैच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में खेला, लेकिन इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने बुमराह की कमी खलने नहीं दी। आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 10 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद सिराज को सात विकेट हाथ लगे। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से गंवाया था। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में 336 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया था। यहां बतौर टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने पहली जीत दर्ज की। यह एजबेस्टन के मैदान पर भारत की पहली टेस्ट जीत भी रही।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।
Published on:
10 Jul 2025 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
