27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs IND 4th Test: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड में शामिल हुआ धाकड़ खिलाड़ी, 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में कर रहा वापसी

2017 के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे डॉसन ने फर्स्ट क्लास में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और 370 से अधिक विकेट चटकाए हैं। उनके नाम 18 शतक और 56 अर्धशतक भी है।

2 min read
Google source verification
Liam Dowson Including in England Squad for 4th test Against India (Photo- England Cricket)

Liam Dowson Including in England Squad for 4th test Against India (Photo- England Cricket)

England vs India 4th Test Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मैनेचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा। सीरीज के पहले और तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी तो दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को सफलता मिली थी। अब तक सीरीज में दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखा जाए तो भारतीय टीम भारी रही है। पहले और तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया जीत सकती थी लेकिन कुछ एक गलतियों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की। अब चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जिसके लिए इंग्लैंड ने लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया है।

2016 में किया था डेब्यू

डॉसन ने भारत के खिलाफ ही साल 2016 में टेस्ट डेब्यू किया था और इन 9 साल के अंतराल में वह सिर्फ 3 टेस्ट ही खेल पाए हैं और 2017 के बाद उन्हें कोई मौका नहीं मिला है। डॉसन ने व्हाइट बॉल में अपने शानदार प्रदर्शन ने एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है और उन्हें शोएब बशीर की जगह चौथे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। डॉसन ने टेस्ट में 7, वनडे में 5 और टी20 में 11 विकेट हासिल किए हैं।

हालांकि रेड बॉल से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है, जो अब तक अंतरराष्टीय पिच पर दोहराने में सफल रहे हैं। डॉसन ने 212 फर्स्ट क्लास मैचों में 371 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 167 लिस्ट ए मैचों में 174 विकेट लिए हैं। डॉसन ने न सिर्फ गेंद से बल्की बल्ले से भी कमाल किया है। उनके नाम 10 हजार से ज्यादा फर्स्ट क्लास रन हैं। फर्स्ट क्लास में 18 शतक और 56 अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं।

डॉसन के पास शानदार मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं और तीनों में पिच सबकॉन्टिनेंट जैसी रही है। ऐसे में डॉसन के बाद अपने फर्स्ट क्लास के क्लास को दिखाने का शानदार मौका है।

ये भी पढ़ें: न जडेजा न जायसवाल और न ही शुभमन गिल हैं गुनाहगार, पूर्व दिग्गज ने बताया पहले दिन ही हो गई थी बड़ी चूक


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग