7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs IND: गौतम गंभीर ने इंग्लैंड दौरे पर की खास डिमांड, पिच क्यूरेटर ने किया खुलासा

ENG vs IND: बेकेनहम काउंटी ग्राउंड के मुख्य क्यूरेटर जोश मार्डन ने खुलासा किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और टीम प्रबंधन ने मांग की थी कि आगामी इंग्लैंड दौरे के तैयारी के लिए हमें अच्छी पिच चाहिए।

2 min read
Google source verification
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir (Photo Credit- IANS)

ENG vs IND Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा। इस दौरे के लिए दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुट गई हैं। नव नियुक्त कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में जहां भारतीय टीम की नजर टेस्ट सीरीज जीतने पर है, वहीं इंग्लैंड मेहमान टीम को किसी भी तरह से रियायत देने के मूड में नहीं है। इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाना है। उस पिच को लेकर भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पिच क्यूरेटर से खास डिमांड की है।

दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेकेनहम काउंटी ग्राउंड के मुख्य क्यूरेटर जोश मार्डन ने खुलासा किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और टीम प्रबंधन ने मांग की थी कि आगामी इंग्लैंड दौरे के तैयारी के लिए हमें अच्छी पिच चाहिए। उनकी सीधी मांग थी कि एक अच्छी पिच ना बहुत सपाट हो और ना ही बहुत हरी हो।

यह भी पढ़ें- WI vs AUS: वेस्टइंडीज ने की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड घोषित, करीब 4 साल बाद टीम में इस खिलाड़ी की वापसी

जोश मार्डन ने बाताया कि उन्होंने ऐसी पिच की डिमांड की है कि जो बैट्समैन और बॉलर के लिए समान परिस्थितियां पैदा कर सके। इस मांग को देखते हुए उन्होंने पिच घास की मोटाई, नेट की चौड़ाई और लंबाई बढ़ाई है।

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड इस प्रकार है-

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इस भारतीय बल्लेबाज ने इंग्‍लैंड में लगातार 3 पारियों में जड़े 3 अर्धशतक, बढ़ी सेलेक्टर्स की टेंशन