12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bumrah 5 Wicket Hall: बुमराह ने अकेले निपटा दिया इंग्लैंड की आधी टीम, कर ली कपिल देव की बराबरी, इंग्लैंड आउट

Jasprit Bumrah 5 Wicket Halls: विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले कपिल देव की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 5 बल्लेबाजों को आउट किया।

Jasprit Bumrah After Taking 5 Wicket Hall (Photo-X)
Jasprit Bumrah After Taking 5 Wicket Hall (Photo-X)

England vs India Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में 465 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतकों की बदौलत 471 रन बनाए थे। अब भारतीय टीम को 6 रन की मामूली बढ़त मिल गई है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 83 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड के ऑलआउट होते ही अंपायर्स ने टी टाइम घोषित कर दी। इंग्लैंड ने 100.4 ओवर की बल्लेबाजी में 465 रन बनाए। ओली पोप ने सबसे ज्यादा 16 रन तो हैरी ब्रूक ने 99 रनों की पारी खेली। भारत के लिए सिराज ने 2 और कृष्णा ने 3 विकेट हासिल किए। शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा को कोई सफलता नहीं मिली।

बुमराह ने रचा इतिहास

इस पारी में बुमराह ने 5 विकेट लेकर कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कपिल देव ने विदेशी सरजमीं पर 12 बार 5 विकेट हाल पूरा किया था। बुमराह ने भी अब तक 5 बार 5 विकेट हाल पूरा कर लिया। अनिल कुंबले तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं तो ईशान शर्मा 9 बार 5 विकेट हाल पूरा करके चौथे स्थान पर हैं। अनिल कुंबले ने 10 बार 5 विकेट हाल पूरा किया था। जाहिर खान 8 और इरफान पठान 7 बार विदेशों में 5 विकेट हाल पूरा कर चुके हैं। पठान ने सिर्फ 15 मैच खेले थे तो बुमराह ने 34 मैचों में यह कारनामा किया है। कपिल देव ने 66 मैच खेले थे।

तीसरे दिन 206 रन पर 3 विकेटे से आगे खेलते हुए इंग्लैंड को ओली पोप के रूप में जल्दी झटका लगा। हालांकि वह 106 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बेन स्टोक्स भी 20 रन बनाकर आउट हो गए। जेमी स्मिथ और हैरी ब्रुक ने भारतीय गेदबाजों की खूब खबर ली और इंग्लैंड की स्थिति मजबूत करने का काम किया। स्मिथ 40 रन बनाकर आउट हुए ते ब्रूक शतक से चूक गए और 99 के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार हुए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने जोश टंग और क्रिस वॉक्स को आउट कर इंग्लैंड की पहली पारी पर विराम लगा दिया।

ये भी पढ़ें: नहीं रहे इंग्लैंड के ये पूर्व तूफानी गेंदबाज, बीमारी ने ले ली जान, क्रिकेट जगत में पसरा मातम