18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs IND: हेडिंग्ले में बदला मैच का रुख, विकेट के लिए तरसे भारतीय गेंदबाज, पहले सेशन में खूब हुआ ड्रामा

Eng vs Ind 1st Test: हेडिंग्ले में भारत के लिए बढ़ती मुश्किलें! इंग्लैंड ने पहले सत्र में बिना कोई विकेट गंवाए 117 रन जोड़ लिए। भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
Team India vs ENgland (Photo-BCCI)

Team India vs ENgland (Photo-BCCI)

England vs India 1st Test Day 5: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड की स्थिति मजबूत हो गई है। पहले सेशन का खेल खत्म हो चुका है और इंग्लैंड की टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है। बेन डकेट और जैक क्राउली अभी भी नाबाद हैं और लंच ब्रेक के दौरान इंग्लैंड के खाते में 117 रन जोड़कर पवेलियन लौटे। डकेट 64 रन बनाकर नाबाद हैं तो क्राउली ने भी 42 रन बना लिए हैं। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने हर कोशिश कर ली लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

टीम इंडिया के लिए अब तक जसप्रीत बुमराह ने 9, सिराज ने 8, कृष्णा ने 6, जडेजा ने 4 और शार्दुल ठाकुर ने 3 ओवर की गेंदबाजी की है लेकिन एक भी विकेट नहीं चकटा पाएं हैं। ऐसे में यहां से इंग्लैंड की स्थिति मजबूत लग रही है। अब दो सेशन या कहें कि लगभग 60-65 ओवर का खेल बचा है और अगर टीम इंडिया के गेंदबाजों का यही हाल रहा तो मैच टीम इंडिया से दूर जा सकता है। ऐसा नहीं है कि भारतीय गेंदबाजों ने अंग्रेजों को परेशान नहीं किया। लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज इतनी सूझ बूछ से खेले कि भारत को कोई मौका नहीं मिला।

लंच से पहले हुई गेंद चेंज

दिन की शुरुआत हुई तो इंग्लैंड ने 21 रन बना लिए थे और कोई विकेट नहीं गिरा था। केएल राहुल ने चौथे दिन का खेल देखकर बताया था कि पांचवें दिन ये पिच भारतीय पिचों की तरह ही व्यवहार करेगी। अब तक का खेल देखकर ऐसा ही लग रहा है। हालांकि लंच से दो ओवर पहले गेंद बदली लेकिन वो भी 30 ओवर पुरानी दी गई। लंच से पहले दोनों ओवर में जडेजा और बुमराह ने परेशान तो किया लेकिन विकेट की झोली खाली रही। अब उम्मीद है कि लंच के बाद भारतीय गेंदबाजों की गेंद में धार लौटेगी और टीम इंडिया जीत के साथ दूसरे टेस्ट में उतरेगी।

ये भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट से पहले श्रीलंका को डबल झटका, बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे ये 2 खिलाड़ी