9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs IND Live Streaming: न स्टार स्पोर्टस न हॉटस्टार, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लाइव दिखाएगा ये चैनल

ENG vs IND Test Series 2025 Live Details: आईपीएल के बाद भारतीय टीम जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएंगी, जहां यंग टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा होगी। इस सीरीज को स्टार स्पोर्ट्स या हॉटस्टार पर नहीं देखा जा सकेगा।

2 min read
Google source verification
ENG vs IND Live Streaming

England vs India Test Series 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के खत्म होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज पर न सिर्फ भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरें होंगी, बल्कि दुनिया भी ये देखने के लिए उत्सुक होगी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की बिना भारतीय टीम का टेस्ट में प्रदर्शन कैसा रहता है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 साइकल का हिस्सा है और दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस सीरीज को किस प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है।

ENG vs IND सीरीज का शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी और 4 अगस्त 2025 तक चलेगी। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होंगे।

पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल, लंदन

पिछले साल जब दोनों टीमें भारत में आमने सामने हुई थीं तब रोहित शर्मा ने यंग इंडिया के साथ मिलकर ही अंग्रेजों को पटखनी दी थी। हालांकि इस बार टीम में न रोहित शर्मा होंगे न ही विराट कोहली। ऐसे में अंग्रेज टीम पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। इस बार सीरीज भी उनके घर में हो रही है, तो उन्हें एक अलग एडवांटेज में भी मिलेगी।

ENG vs IND लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाली इस टेस्ट सीरीज को भारत में लाइव प्रसारण Sony Sports Network पर उपलब्ध होगा। Sony Sports ने पहले भी भारत-इंग्लैंड सीरीज के प्रसारण के अधिकार हासिल किए हैं, और इस बार भी प्रशंसक Sony Sports 1, Sony Sports 1 HD, Sony Sports 2, और Sony Sports 2 HD चैनलों पर मैच देख सकेंगे। इसके अलावा SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें: RCB के लिए बड़ी खुशखबरी, IPL 2025 के बचे हुए मुक़ाबले खेलने भारत आयेगा ये खतरनाक गेंदबाज


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग