
England vs India T20 Series Schedule (Photo- IANS)
ENG vs IND ODI and T20 Series Full Schedule: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 1-2 से पीछे है। चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इस बीच इंग्लैंड एंड वेल्ट क्रिकेट बोर्ड ने अपने व्हाइट बॉल की सीरीज की घोषणा करते हुए भारतीय फैंस को बड़ी खबर दी है। अब भारतीय टीम 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। ये दोनों व्हाइट बॉल सीरीज अगले साल जुलाई में खेली जाएगी।
इसका मतलब ये भी है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अगले साल वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा कर सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि वे 2027 वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप तक भारतीय टीम के लिए खेल सकते हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या से साथ संजू सैमसन और केएल राहुल भी इस दौरे पर नजर आएंगे। भारत के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के साथ 3 टेस्ट औक श्रीलंका के साथ 3 टी20 और 3 ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज की शुरुआत 1 जुलाई से होगी। पहला टी20 मुकाबला डरहम में खेला जाएगा। इसके बाद मैनचेस्टर में दूसरा, नॉटिंघम में तीसरा, ब्रिस्टल में चौथा और साउथम्प्टन में पांचवां मुकाबला होगा। टी20 सीरीज के 3 दिन बाद वनडे सीरीज शुरू होगी। पहला वनडे मैच 14 जुलाई, दूसरा 16 जुलाई और तीसरा लंदन में 19 जुलाई को होगा। इसके बाद 19 अगस्त से पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। 15 सितंबर से इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी।
Updated on:
24 Jul 2025 03:54 pm
Published on:
24 Jul 2025 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
