6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने जड़ा ‘शतक’, अपने करियर में रचा बड़ा इतिहास!

इंग्लैंड के साथ चल रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक खास उपलब्धि अपने करियर में हासिल कर ली है। जानिए उन्होंने क्या खास कारनामा किया।

2 min read
Google source verification
eng vs ind Rishabh Pant complete 100 sixes in International cricket

पंत का कमाल

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच शुरू हो गया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। टीम इंडिया की शुरूआत बिल्कुल भी सही नहीं रही। सौ रन के अंदर टीम ने पांच विकेट गंवा दिए। खैर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। पंत के इंटरनेशनल करियर में 100 सिक्स पूरे हो गए है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपनी शानदार पारी के दौरान उन्होंने ये कारनामा किया।


पंत का अभी तक करियर शानदार रहा

पंत का क्रिकेट करियर अभी तक शानदार रहा है। पंत 31 टेस्ट मैचों में 45, 24 वनडे में 24 और 48 टी-20 में 31 सिक्स लगा चुके हैं। टीम इंडिया की पहली पारी के 37वें ओवर में जैक लीच को जबरदस्त सिक्स पंत ने लगाया। ये उनके करियर का कुल 100वां सिक्स था। पंत का टेस्ट क्रिकेट में गेम हमेशा से अच्छा रहा है। खासतौर पर विदेशी पिचों पर वो अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी इस मुकाबले में वो पिच पर संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए टीम इंडिया का स्कोर आगे बढ़ा रहे हैं। पंत का करियर अभी ज्यादा लंबा नहीं रहा है लेकिन फ्यूचर में वो कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम जरूर करेंगे। साउथ अफ्रीकी के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में पंत को कप्तान बनाया गया था। ये उनके लिए बहुत बड़ा मौका था। आपको बता दें पंत ने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें- शिखर धवन के डूबते हुए करियर को रोहित शर्मा ने दिया सहारा, जल्द ही लेने वाले थे रिटायरमेंट!

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

एलेक्स लीज, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

ये भी पढ़ें- भारतीय WWE रेसलर पर चढ़ा पुष्पा का खुमार, रिंग में प्रतिद्वंदी को 'अधमरा' करने के बाद दिखाया ट्रेलर