
शुक्रवार को क्रिकेट की गलियों में विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें चली, जिसमें कहा गया कि स्टार बल्लेबाज अब टेस्ट क्रिकेट छोड़ना चाहता है। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं और इंडियन प्रीमियर लीग के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को सबसे पहसे इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां से टीम इंडिया के लिए नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल की शुरुआत होगी। इस सीरीज से पहले अगर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं तो टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को 1-2 नहीं बल्कि 4 बदलाव करने पड़ेंगे।
दरअसल टेस्ट टीम का लगातार हिस्सा रहे रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही संन्यास ले लिया था। आईपीएल के बीच में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इस तरह दो खिलाड़ी पहले ही टेस्ट टीम छोड़ चुके हैं और अगर विराट कोहली भी संन्यास ले लेते हैं, तो वह तीसरे खिलाड़ी होंगे। अगर ऐसा हुआ तो चयनकर्ताओं को सीरीज के पहले 3 रिप्लेसमेंट ढूंढने होंगे। चलिए जानते हैं कि इन तीनों को कौन कौन रिप्लेस कर सकता है।
सबसे पहले बात रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट की करते हैं। रोहित शर्मा को करुण नायर या अभिमन्यु ईश्वरन रिप्लेस कर सकते हैं। दोनों ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है और भारतीय टीम में वापसी के लिए दरवाजे खटखटाए हैं। पिछले सीजन इन दोनों बल्लेबाजों को अलावा अयंक अग्रवाल ने भी काफी रन बनाए थे लेकिन चयनकर्ता उन्हें आजमा चुकी है और वह उतने सफल नहीं हुए हैं।
अगर विराट कोहली संन्यास ले लेते हैं तो उनकी जगह पर सरफराज खान और श्रेयस अय्यर खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि देखना होगा कि चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट किसे मौका देती है। वनडे क्रिकेट में श्रेयस ने भारत के लिए चौथे नंबर पर कमाल की बल्लेबाजी की है और लंबे समय से चली आ रही तलाश को खत्म किया है। शरफराज ने को जब भी मौका मिला और फिर से मौके की तलाश में हैं। बात अगर रविचंद्रन अश्विन की करें तो उन्हें कुलदीप यादव ने सीरीज के बीच में ही रिप्लेस कर दिया था और अब उनके रिटायरमेंट के बाद साई किशोर को आजमाया जा सकता है।
साई किशोर घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के दम पर अपना नाम बना चुके हैं और पिछले कुछ समय से टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने 24.47 की औसत से 168 रन बनाए हैं, इसके अलावा दस बार पांच विकेट और एक बार दस विकेट हॉल शामिल हैं। जडेजा और अक्षर के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण किशोर को मौका नहीं मिला है, लेकिन अश्विन के रिटायर होने के बाद उन्हें मौका मिल सकता है। हालांकि इस रेस में कुलदीप ज्यादा आगे खड़े हैं। कुलदीप ने 22 टेस्ट पारियों में 21.06 रन की औसत से 53 विकेट लिए हैं, जिसमें चार बार पांच विकेट शामिल हैं।
Published on:
10 May 2025 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
