
Eng vs Ind : जिस बात का रुट को था अफ़सोस, विराट ने की वही शर्मनाक हरकत
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट बर्मिघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और टीम के लिए 80 रन बनाए। रुट अपनी इस शानदार पारी को शतक में नहीं बदल पाए और उन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सीधे विकेटों पर थ्रो मार रन आउट कर दिया। विराट ने रुट को रनआउट कर कुछ इस अंदाज़ में जश्न मनाया और वनडे सीरीज का बदला ले लिया।
विराट ने रुट से लिया बदला
दरअसल रूट ने हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे मैच में शतक जमाया था और अपनी टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई थी। रूट ने शतक लगाने के बाद तुरंत बाद अपने हाथ से बल्ला छोड़ दिया था। रूट का बल्ला गिराना कुछ उस तरह था, जिस तरह गायक अपनी परफॉर्मेस खत्म करने के बाद माइक गिरा देते हैं। कुछ इसी तरह भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी किया। रुट को रनआउट करने के बाद उन्होंने रुट के ही अंदाज़ में बल्ला गिराने का इशारा करते हुए जश्न मनाया। खैर वनडे सीरीज के बाद रुट को अपनी इस हरकत के लिए पछतावा हुआ और उन्होंने कहा था "अगर आप सोचते हैं कि आप इस तरह से जश्न मनाएंगे, तो आपको मैदान से बाहर भेज दिया, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यह मेरे द्वारा क्रिकेट के मैदान पर की गई सबसे निराशाजनक चीज है।"
अश्विन के आगे इंग्लैंड पस्त
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन बुधवार को दिन के आखिरी सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट के नुकसान पर 285 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक जेम्स एंडरसन (0) और सैम कुरैन 24 रन बनाकर खड़े हुए हैं। दिन के पहले सत्र में एक और दूसरे सत्र में दो विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी सत्र में इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को आउट किया जिसमें सबसे अहम विकेट इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट (80) का साबित हुआ।रूट के जाने के बाद इंग्लिश बल्लेबाज विकेट पर पैर नहीं जमा सके। आदिल राशिद (13) और कुरैन ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान करने की कोशिश की, लेकिन यह जोड़ी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। इंग्लैंड पहले दिन ही ऑल आउट हो गई होती, लेकिन मोहम्मद शमी की गेंद पर दिन के आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने एंडरसन का कैच छोड़ दिया। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन अभी तक चार विकेट ले चुके हैं।
Published on:
02 Aug 2018 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
