
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Photo Credit: x/BCCI)
लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में 22 रनों की हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बराबरी की कोशिश करेगी। इस बीच कप्तान शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह के अगले टेस्ट में खेलने पर सवाल का जवाब मुस्कुराते हुए दिया, उन्होंने कहा, "इसके बारे में जल्दी पता चल जाएगा।" बुमराह की गेंदबाजी इस सीरीज में भारत की सबसे बड़ी ताकत रही है।
बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने पहली पारी में 5/74 और दूसरी पारी में 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को 192 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। उनकी सटीक लाइन-लेंथ और घातक यॉर्कर ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। पहली पारी में हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स जैसे आक्रामक बल्लेबाज को बुमराह ने चकमा देकर बोल्ड किया, जो उनकी काबिलियत का सबूत है।
इस सीरीज में बुमराह ने अपनी गति और स्विंग का शानदार इस्तेमाल किया। उनकी औसत 19.48 और 47 टेस्ट में 217 विकेट (15 पांच विकेट हॉल) उनकी विश्वसनीयता को दर्शाते हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में पीठ की चोट के कारण उनकी फिटनेस पर सवाल उठे हैं। बीसीसीआई मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी थी, और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने के बाद फैंस उनकी वापसी को लेकर उत्साहित हैं।
मैनचेस्टर की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है और बुमराह की मौजूदगी भारत के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।
Updated on:
15 Jul 2025 10:59 am
Published on:
14 Jul 2025 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
