13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs PAK : दूसरे टेस्ट में ACU ने की अंपायर Richard Kettleborough से पूछताछ, ये है मामला

ICC के भ्रष्टाचार रोधी नियम के अनुसार, खेल के दौरान किसी भी तरह का Electronic Gadget का इस्तेमाल खिलाड़ी, अधिकारी या सपोर्ट स्टाफ नहीं कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
acu_of_icc_questioned_umpire_richard_kettleborough.jpg

ACU of icc questioned umpire Richard Kettleborough

साउथेम्पटन : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (England vs Pakistan) चल रहे दूसरे टेस्ट पर एकबारगी लगा कि भ्रष्टाचार का साया मंडराने लगा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (ACU) ने इस सिलसिले में दूसरे टेस्ट मैच में अंपायरिंग कर रहे मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलब्रो (Richard Kettleborough cricket umpire) से बातचीत की। एसीयू ने केटलब्रो इसलिए पूछताछ की थी, क्योंकि वह स्मार्ट वॉच पहन कर मैदान पर अंपायरिंग करने आए थे।

IPL 2020 : पहले हफ्ते में बाहर रहेंगे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी, यह है बड़ी वजह

आईसीसी ने भूल मान कर किया नजरअंदाज

मिली जानकारी के अनुसार, अंपायर केटलब्रो दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहले सत्र के दौरान स्मार्ट वॉच (Smart Watch) पहने देखे गए थे। हालांकि उन्हें तुरंत अपनी भूल समझ में आ गई और उन्होंने न सिर्फ अपनी स्मार्ट वॉच तुरंत उतार दी, बल्कि इसके बारे में खुद ही आईसीसी की एसीयू को भी सूचित कर दिया। एसीयू ने इसे अंपायर की भूल मानी और नियमों का छोटा-सा उल्लंघन मान कर बस उन्हें समझाया और जाने दिया। इसके बाद लंच के बाद जब दोनों टीमें मैदान पर उतरी, तब अंपायर रिचर्ड स्मार्ट वॉच नहीं पहने हुए थे।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड दौरे के लिए किया टीम का ऐलान, Aaron Finch के नेतृत्व में जानें किन्हें मिली जगह

पहले भी हो चुका है ऐसा

ऐसा नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसी घटना पहली बार घटी है। इससे पहले 2018 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कई खिलाड़ी इंग्लैंड (England Cricket Team) के ही खिलाफ लॉर्डस टेस्ट के दौरान स्मार्ट वॉच पहन कर मैदान पर खेल रहे थे। तब भी आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई ने इन खिलाड़ियों से पूछताछ की थी।

AUS vs ENG : सितंबर में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से खेलेगी 3 T20I और इतने ही ODI, यह है पूरा कार्यक्रम

इलेक्ट्रॉनिक गजट का इस्तेमाल करना है मना

आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी नियम के अनुसार, खेल के दौरान किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गजट (Electronic Gadget) जैसे मोबाइल फोन (Mobile Phone) स्मॉर्ट वॉच या ऐसी ही किसी अन्य उपकरण का इस्तेमाल खिलाड़ी, अधिकारी या सपोर्ट स्टाफ नहीं कर सकते हैं। उन्हें ऐसी चीजें को मैच अधिकारियों के पास जमा कराना होता है।