श्रीलंका ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 94/1 का स्कोर बना लिया था। चौथे दिन उसे इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए 125 रनों की आवश्यकता है।
बीबीसी स्पोर्ट ने कॉलिंगवुड के हवाले से कहा, “अगर हमें यह मैच जीतना है तो हमें एक खास दिन की जरूरत होगी। ड्रेसिंग रूम में विश्वास होना चाहिए। इस स्थिति से जीतना एक यादगार टेस्ट मैच होगा। यह टीम कुछ खास चीजें करने में सक्षम है। हमें यह विश्वास रखना होगा कि हम स्थिति को बदल सकते हैं। उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। यह एक रोमांचक अवसर है। हम हमेशा असफलताओं के बजाय अवसरों पर ध्यान देते हैं।”
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 325 रन बनाए थे जिसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी भी महज 263 रनों के स्कोर पर ढह गई थी। हालांकि इसके बाद श्रीलंका के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए मेजबान टीम को दूसरी पारी में केवल 156 रनों पर सीमित कर दिया।
तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त बनाई हुई है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच 5 विकेट से जीता था। दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 190 रनों से जीत मिली थी।