26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WTC Points Table 2023-25 After Sri Lanka Win: श्रीलंका ने 10 साल बाद इंग्लैंड को उन्हीं की जमीन पर रौंदा, WTC पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली

WTC Points Table 2023-25 After Sri Lanka Win: श्रीलंका को जीत के लिए 219 रनों के लक्ष्य मिला था। श्रीलंका ने कल के एक विकेट पर 94 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया 20वें ओवर में गस ऐटकिंसन ने कुल मेंडिस (39) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद पथुम निसंका ने एंजोल मैथ्यूज ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए श्रीलंका को आठ विकेट से जीत दिला दी।

2 min read
Google source verification
WTC Points Table 2023-25 After Sri Lanka Win

WTC Points Table 2023-25 After Sri Lanka Win: ओवल 09 सितंबर (वार्ता) पथुम निसंका (नाबाद 127) की शतकीय और उनकी एंजोल मैथ्यू (नाबाद 33) के साथ तीसरे विकेट के लिये करीब 111 रनों की अवजित साझेदारी के दम पर श्रीलंका ने तीसरे टेस्ट मैच के चाथे दिन सोमवार को इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया है।

आठ विकेट से जीता श्रीलंका

श्रीलंका को जीत के लिए 219 रनों के लक्ष्य मिला था। श्रीलंका ने कल के एक विकेट पर 94 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया 20वें ओवर में गस ऐटकिंसन ने कुल मेंडिस (39) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद पथुम निसंका ने एंजोल मैथ्यूज ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए श्रीलंका को आठ विकेट से जीत दिला दी। इससे पहले तीसरे दिन पथुम निसंका और डी करुणारत्ने ने संभल शुरुआत की लेकिन अभी टीम का स्कोर 39 रन पहुंचा था कि क्रिस वोक्स ने कुरणारत्ने को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया।

WTC Points Table 2023-25 After Sri Lanka Win: इंग्लैंड को बैजबॉल पढ़ा भारी

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय श्रीलंका क्रिकेट टीम का स्कोर एक विकेट पर 94 रन था। कुसल मेंडिस और निसंका के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई। गस ऐटकिंसन ने मैच के चौथे दिन कुसल मेंडिस को बशीर के हाथों कैच आउटकरा श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये एंजोल मैथ्यू ने निसंका के साथ धैर्यपूर्ण पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। निसंका ने (नाबाद 111) और एंजोल मैथ्यू (नाबाद 32) रनों की पारी खेली।इंग्लैंड की ओर से गस ऐटकिंसन और क्रिस वोक्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इंग्लैंड की दूसरी पारी को 156 पर सिमटी

इससे पहले श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरु कुमारा और विश्वा फर्नांडो ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी को 156 के स्कोर पर समेट दिया था। इंग्लैंड की दूसरी पारी में जेम्स स्मिथ ने सर्वाधिक (67) और उसके अलावा डैन लॉरेंस ने (35) रन बनाये। इंग्लैंड के सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। श्रीलंका की ओर से लाहिरु कुमार ने चार और विश्वा फर्नांडो ने तीन विकेट लिये। असिता फर्नाडो को दो विकेट मिले। मिलन रत्नायके ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

यह भी पढ़ें: ‘बैजबॉल’ फिर पड़ा भारी, श्रीलंका के खिलाफ हार की कगार पर इंग्लैंड, कोच की बढ़ी परेशानी

इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की

श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में कप्तान धनंजय डीसिल्वा (69), पथुम निसंका (64) और कामिंडु मेंडिस (64) रनों की शानदार पारियों की बदौलत 263 का स्कोर बनाया था। इंग्लैंड ने ओली पोप (154) और बेन डकेट (86) की पारियों में की मदद से 325 रन बनाए थे। इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 62 रनों की बढ़त मिली थी लेकिन वह दूसरी पारी में उसमें अधिक वृद्धि नहीं कर पाया। जिसका खामियाजा उसे टेस्ट मैच में हार के साथ चुकाना पड़ा। हालांकि इस हार के बावजूद इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है।