
Tanaka Chivanga replaces injured Gwandu in Zimbabwe Test-squad: इंग्लैंड के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले एक मात्र टेस्ट मैच से पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, उसके 27 वर्षीय मीडियम पेसर ट्रेवर ग्वांडू के चोट के कारण हट गए हैं। ऐसे में उनकी जगह टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज तनाका चिवांगा को जिम्ब्बावे की टीम में शामिल किया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
जिम्बाब्वे क्रिकेट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि ट्रेवर ग्वांडू को इस सप्ताह प्रशिक्षण सत्र के दौरान बायीं कमर में खिंचाव आ गया। इसलिए 31 वर्षीय चिवांगा चोट से उबरने के बाद टीम में वापस लौटे हैं। तनाका चिवांगा ने दो साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने दो टेस्ट मैच खेले हैं। जिम्बाब्वे 22 से 25 मई तक ट्रेंट ब्रिज में एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगा। यह मैच जिम्बाब्वे का दो दशक से अधिक समय के बाद इंग्लिश धरती पर पहला टेस्ट मैच है, पिछली बार यह मैच 2003 में खेला गया था।
क्रेग इर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन करन, तनाका चिवांगा, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसकदज़ा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा, सीन विलियम्स, निकोलस वेल्च।
हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जेम्स रीव, जो रूट, जैमी स्मिथ, जॉर्डन कॉक्स, बेन स्टोक्स, गस एटकिंसन, सैम कुक, मैथ्यू पॉट्स, शोएब बशीर, जॉस टंग।
Published on:
16 May 2025 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
