25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सारा के फर्जी ट्विटर अकाउंट से राजनेता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

सारा तेंदुलकर के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बना शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला शख्स गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
engineer got arrested for handling fake twitter account of Sara Tendul

नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले वाले सचिन तेंदुलकर की परेशानियां काम होने का नाम नहीं के रही है। कुछ दिन पहले उनकी बेटी सारा को धमकाने और किडनैप करने का मामला सामने आया था। अभी ये मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था के सारा से जुड़ी एक और खबर सामने आई है। किसी ने ट्विटर पर सारा के नाम से फर्जी अकाउंट बना एनसीपी प्रमुख शरद पवार के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है।

शरद पवार के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी
मुंबई पुलिस ने सारा तेंदुलकर के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने के आरोप में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। इस शख्स ने सारा के नाम से फर्जी अकाउंट बना कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ 9 अक्टूबर 2017 को आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। 39 वर्ष के इस शख्स का नाम नितिन आत्माराम सिसोदे बताया जा रहा है। ये मुंबई के अंधेरी में लोकसरिता अपार्टमेंट में रहता है। पुलिस के मुताबिक करीब 5 महीने पहले आत्माराम ने सारा का फेक अकाउंट बनाया था। आत्माराम ने गूगल से सारा की तस्वीर डाउनलोड की और अकाउंट बना सरद पवार को ट्वीट किया। इस टिप्पणी को लेकर एनसीपी के एक विधायक जितेंद्र अव्हड़ भड़क गए और इस मामले में सचिन से सफाई मांगी। सचिन की बेटी इन दिनों लंदन में पढ़ाई कर रही है। इसी वजह से सचिन के पीए ने मुंबई साइबर सेल में शिकायत की थी।

पहले भी सामने आया था मामला
बता दें कि इसी साल सचिन की बेटी को किडनैप करने की धमकी भी आई थी जिसके बाद मुंबई पुलिस ने बंगाल से एक शख्स को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक देवकुमार मैती नाम का यह शख्स सारा को धमकी दे रहा था कि अगर सारा ने उससे शादी नहीं की तो वह उसे अगवा कर लेगा। सचिन की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस शख्स को गिरफ्तार किया था। पेशे से आर्टिस्ट इस शख्स ने सारा से मोहब्बत करने का दावा किया था।