
लंदन। क्रिकेट वर्ल्ड कप से इंग्लैंड क्रिकेट टीम ( England cricket team ) के लिए बुरी खबर आ रही है। टीम के स्थापित और शानदार फार्म में चल रहे बल्लेबाज जेसन रॉय ( Jason Roy ) विश्व कप का अगला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। जेसन रॉय की जगह जेम्स विंस बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं।
इंग्लिश टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ मंगलवार को अगला मुकाबला खेलना है। आपको बता दें कि जेसन रॉय पैरों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं। जेसन को 14 जून को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी। चोट के कारण ही वे बल्लेबाजी के लिए मैदान में नहीं उतरे थे।
जेसन रॉय का सोमवार को फिटनेस टेस्ट लिया गया जिसे वे पास नहीं कर सके। जिसके चलते उन्हें अगले मैच के लिए अनफिट घोषित तक दिया गया। वैसे इंग्लिश टीम जेसन को लेकर कोई रिस्क भी नहीं लेना चाहता इसलिए उन्हें आराम देना ही बेहतर समझा गया।
आपको बता दें कि जेसन रॉय चोट के कारण ही अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ तो इंग्लैंड को जीत मिली थी लेकिन श्रीलंका ने बड़ा उलटफेर कर इंग्लैंड टीम को हरा दिया था।
वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि जेसन रॉय भारत के खिलाफ 30 जून को होने वाले मैच तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
Updated on:
25 Jun 2019 12:01 am
Published on:
24 Jun 2019 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
