
लंदन : दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लैंड की वनडे और टी-20 टीम की घोषणा शुक्रवार को की गई। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को टी-20 टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ईसीबी चयनकर्ताओं इस पर सफाई देते हुए कहा कि जो रूट अगले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की योजना में हैं, लेकिन इससे पहले वह इसकी तैयारियों को परखने के लिए अन्य खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं।
चार खिलाड़ियों को मिला पहली बार मौका
वनडे टीम में तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट को भी जगह नहीं दी गई है, जबकि टेस्ट क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने वाले हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली को दोनों टीमों में जगह मिली है। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने चार खिलाड़ी पैट ब्राउन, मैथ्यू पार्किंसन, साकिब महमूद और टॉम बेनटन को पहली बार टीम में मौका दिया गया है, जबकि वनडे टीम से जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, मार्क वुड को आराम दिया गया है। हालांकि टी-20 टीम में इन तीनों को रखा गया है।
ये है इंग्लैंड की टीम
वनडे टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेनटन, पैट ब्राउन, सैम कुर्रन, टॉम कुर्रन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद, डेविड मलान, मैथ्यू पार्किंसन, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय और क्रिस वोक्स।
टी-20 टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, पैट ब्राउन, सैम कुर्रन, टॉम कुर्रन, जो डेनली, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, मैथ्यू पार्किंसन, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स और मार्क वुड।
Updated on:
14 Dec 2019 08:51 am
Published on:
13 Dec 2019 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
