24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस महान खिलाड़ी का 55 वर्ष की आयु में निधन, बोर्ड ने की मौत की पुष्टि, क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर

Graham Thrope Dies: इंग्लैंड के महान खिलाड़ी ग्राहम थोरपो का सोमवार को 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इसकी पुष्टि करते हुए शोक संवेदना व्‍यक्‍त की है। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

2 min read
Google source verification
Graham Thrope Dies

Graham Thrope Dies: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और टेस्ट के महान खिलाड़ी ग्राहम थोरपो का सोमवार को 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इसकी पुष्टि करते हुए शोक संवेदना व्‍यक्‍त की है। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। थोर्पे को 2022 अफगानिस्तान के मुख्य कोच के रूप में नामित किया गया था, लेकिन इसके बाद वे गंभीर रूप से बीमार हो गए। तभी से वह बीमार चल रहे थे और सोमवार को उन्‍होंने अंतिम सांस ली।

ग्राहम थोरपो का क्रिकेट करियर

बता दें कि ग्राहम गूच के बाद से इंग्लैंड के सबसे बेस्‍ट बल्लेबाज माने जाने वाले थोरपे ने अपने क्रिकेट करियर में 100 टेस्ट खेलते हुए 6744 रन बनाए। टेस्‍ट क्रिकेट में उनके नाम 16 शतक दर्ज हैं। वहीं उन्‍होंने कुल 82 वनडे 2380 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 1988 से 2005 के बीच सरे के लिए खेला और काउंटी क्रिकेट में लगभग 20,000 रन बनाए।

'हमें गहरा सदमा लगा है'

ईसीबी ने अपने बयान में कहा कि हमें ये खबर साझा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि ग्राहम थोरपे का निधन हो गया है। ग्राहम के निधन पर हमें जो गहरा सदमा लगा है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इंग्लैंड के अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक होने के अलावा वह क्रिकेट परिवार के एक प्रिय सदस्य थे और दुनिया भर के प्रशंसक उनका सम्मान करते थे। 

क्रिकेट जगत आज शोक में

13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में उनकी योग्यता और उपलब्धियों ने उनके साथियों और इंग्लैंड और सरे सीसीसी समर्थकों को बहुत खुशी दी। बाद में, एक कोच के रूप में, उन्होंने इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ियों को खेल के सभी प्रारूपों में कुछ अविश्वसनीय जीत दिलाई। क्रिकेट जगत आज शोक में है। इस अकल्पनीय कठिन समय में हम उनकी पत्नी अमांडा, उनके बच्चों, पिता ज्योफ और उनके सभी परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।