
लंदन। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा एकमात्र टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पहली पारी में मात्र 85 रनों पर ढेर होने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ( England cricket team ) ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की।
ऑल-राउंडर सैम करन 37 और कप्तान जोए रूट 31 रन बनाने में कामयाब रहे। स्टुअर्ट ब्रॉड 21 बनाकर नाबाद हैं और ओली स्टोन शून्य पर उनका साथ दे रहे हैं। इंग्लैंड टीम को आयरलैंड पर फिलहाल 181 रनों की बढ़त मिल चुकी है।
पहली पारी में इंग्लिश टीम की कमर तोड़ने वाले गेंदबाज टिम मुर्तघ ने दूसरी पारी में केवल एक विकेट ही ले सके। मार्क के खाते में सर्वाधिक तीन विकेट आए। इसके अलावा रेनकिन और स्टुअर्ट थॉम्पसन दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे।
आयरलैंड क्रिकेट टीम ( ireland cricket team ) ने पहली पारी में इंग्लैंड को सस्ते में समेटने के बाद 207 रन बनाए थे।
Updated on:
26 Jul 2019 10:00 am
Published on:
26 Jul 2019 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
