28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण अफ्रीका के टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, लंबे समय के बाद सैम करन की वापसी, यह दिग्गज हुआ बाहर

इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आराम दे दिया है। डकेट लंबे समय से निराशाजनक फॉर्म से गुजर रहे हैं। हाल के दिनों में तीनों ही फॉर्मेट खेल रहे डकेट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 और दूसरे मैच में 33 गेंद पर 14 रन बनाए थे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Sep 06, 2025

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान (Photo - EspnCricInfo)

England vs South Africa T20 Series: द हंड्रेड में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर सैम करन की इंग्लैंड टी20 टीम में वापसी हो गई है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। सैम करन 2025 में इंग्लैंड के लिए किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेले हैं। उनका 'टी20 ब्लास्ट' और 'द हंड्रेड' में शानदार प्रदर्शन रहा है। 24 मैचों में 603 रन बनाने के अलावा उन्होंने 33 विकेट लिए। करन की वापसी से इंग्लैंड की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत हुई है।

इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को आराम दे दिया है। डकेट लंबे समय से निराशाजनक फॉर्म से गुजर रहे हैं। हाल के दिनों में तीनों ही फॉर्मेट खेल रहे डकेट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 और दूसरे मैच में 33 गेंद पर 14 रन बनाए थे। डकेट की खराब फॉर्म का आलम यह है कि 'द हंड्रेड' की 10 पारियों में महज एक बार 20 से उपर का स्कोर कर सके। इंग्लैंड ने मैथ्यू पॉट्स को भी आयरलैंड टी20 सीरीज से भी बाहर कर दिया है।

27 साल के सैम करन ने 58 टी20 मैचों की 34 पारियों में 356 रन बनाए हैं और 54 विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की होम सीरीज इंग्लैंड 10, 12 और 14 सितंबर को खेलेगी। इंग्लैंड तीन टी20 मैचों के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी। मैच 17, 19 और 21 सितंबर को खेले जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम :
हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम डॉसन, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड।

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम :
जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड।