scriptश्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, कप्तान बेन स्टोक्स हुए इंजर्ड | england team captain ben stokes got injured before test series against sri lanka | Patrika News
क्रिकेट

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, कप्तान बेन स्टोक्स हुए इंजर्ड

Ben Stokes Injured: श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले इंग्‍लैंड टीम के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स चोटिल हो गए हैं। यह चोट उन्‍हें द हंड्रेड के मैच के दौरान लगी। इसके बाद वह सपोर्ट स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर आए। मैच के बाद उन्‍हें बैसाखियों के सहारे चलते देखा गया।

नई दिल्लीAug 12, 2024 / 10:58 am

lokesh verma

Ben Stokes Injured
Ben Stokes Injured: श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्‍लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को रविवार को मैनचेस्टर में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के द हंड्रेड क्रिकेट के मैच के दौरान चोट लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्‍हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई, जिसके बाद वह टीम के दो सपोर्ट स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर गए। मैच के बाद उन्‍हें बैसाखियों के सहारे चलते देखा गया। सुपरचार्जर्स की ओर से जारी बयान में बताया कि बेन स्टोक्स की हैमस्ट्रिंग की जांच हो रही है। साथ ही कहा कि आज सोमवार को उनकी हेल्‍थ पर अपडेट दिया जाएगा। 

21 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज

बताया जा रहा है कि आज सोमवार को उनकी चोट का स्कैन किया जाएगा। जिसके बाद साफ हो सकेगा कि व श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्‍ट सीरीज के लिए उपलब्‍ध होंगे या नहीं। यहां बता दें श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की तीन टेस्‍ट मैचों सीरीज अगले हफ्ते 21 अगस्त से शुरू होने वाली है, जो वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद महत्‍वपूर्ण है।

तेजी से सिंगल चुराने के चलते हुए चोटिल

दरअसल, मैनचेस्‍टर ओरिजनल्‍स के खिलाफ मैच में सुपरचार्जर्स के कप्‍तान रन चेज की शुरुआत में तेजी से सिंगल चुराने के चलते चोटिल हो गए। इसके बाद मेडिकल स्टाफ की मदद से वह मैदान से बाहर गए। इस दौरान उन्‍हें बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग पकड़ते हुए देखा गया। फिर स्टोक्स को स्ट्रेचर पर लिटाकर एम्बुलेंस की तरफ ले जाया गया।
यह भी पढ़ें

क्रिकेटर के बेटे राय बेंजामिन ने पेरिस में रचा इतिहास, 2 गोल्ड जीतकर बनाया ओलंपिक रिकॉर्ड

बैसाखी के सहारे चलते नजर आए स्‍टोक्‍स

मैच खत्‍म होते करीब एक घंटे बाद वह डग आउट में वापस आ गए। मैच जीतने के बाद स्टोक्स बैसाखी के सहारे विपक्षी टीम के खिलाडि़यों से हाथ मिलते नजर आए। सुपरचार्जर्स की ओर से जारी बयान में बताया कि बेन स्टोक्स की हैमस्ट्रिंग की जांच हो रही है। साथ ही कहा कि आज सोमवार को उनकी हेल्‍थ पर अपडेट दिया जाएगा।

Hindi News/ Sports / Cricket News / श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, कप्तान बेन स्टोक्स हुए इंजर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो