
England vs Australia: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज चौथा मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उन्होंने कहा कि पिच काफी अच्छी लग रही है। जब हम अभ्यास कर रहे थे तो थोड़ी ओस थी, इसलिए हम बाद में लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगे।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के वनडे इंटरनेशनल में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों के बीच कुल 161 मैच खेले गए हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 91 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं, इंग्लैंड ने 65 मैच जीते हैं। जबकि पांच मैच बेनतीजा रहे हैं। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों का पांच बार आमना-सामना हुआ है। जिनमें से इंग्लैंड की टीम ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दो मैचों में जीत दर्ज की है।
मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन।
फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
Updated on:
22 Feb 2025 03:52 pm
Published on:
22 Feb 2025 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
