
भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
England vs India 2nd T20 Records: इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 49 रनों से हारा दिया। इस जीत के साथ भारत ने 2-0 से सीरीज में कब्जा जमा दिया है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से लेकर तेन गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार तक कई रिकॉर्ड बने हैं। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड के बारे में
इस मैच में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। सबसे अच्छी गेंदबाजी भुवनेश्वर कुमार ने की जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। भुवि ने 3 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला।
यह भी पढ़ें: बचपन में टल गया ये बड़ा हादसा, वरना क्रिकेटर नहीं मछुआरे होते सुनील गावस्कर, पढ़ें दिलचस्प किस्सा
इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर को भी आउट कर पवेलियन भेजा। इस सीरीज में भुवि ने दूसरी बार बटलर को आउट किया है। इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड बना दिया। भुवि ने बटलर को अबतक 67 गेंद फेंकी हैं और उन्हें चार बार आउट किया है।
इस मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड बना है। यह रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया है। शर्मा ने भारत की कप्तानी संभालने के बाद से एक भी मैच नहीं हारा है। यह उनकी बतौर कप्तान टी20 में 14वीं जीत है। ऐसा करने वाले रोहित दुनिया के इकलौते कप्तान हैं।
यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा से लेकर हेटमायर की पत्नी तक, इन टिप्पणियों को लेकर विवादों में रहे 'लिटिल मास्टर'
दूसरे टी20 मुक़ाबले में जसप्रीत बुमराह ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 1 मेडन ओवर भी डाला। इस मेडन ओवर को डालते ही बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टी20 क्रिकेट के इतिहास में बुमराह सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अपने करियर में बुमराह ने अबतक 9 मेडन ओवर किए हैं।
इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने डेब्यू किया। ग्लीसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को चलता किया। इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली को भी सस्ते में आउट किया। ग्लीसन ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए।
यह टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के लिए डेब्यू मैच में दूसरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं। इतना ही नहीं ग्लीसन इंग्लैंड के लिए टी20 में डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। ग्लीसन ने 34 साल 219 दिन की उम्र में डेब्यू किया।
इस मैच में भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी की। इससे पहले पंत वनडे में ऐसा कर चुके हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में यह पहली बार था। वहीं इस मैच में दोनों टीम के किसी भी खिलाड़ी ने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया।
Updated on:
10 Jul 2022 12:09 pm
Published on:
10 Jul 2022 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
