
इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Photo- BCCI)
Eng vs Ind 2nd Test 1st Inning Score: बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन चाय के बाद भारतीय टीम की पहली पारी समाप्त हो गई है। 211 रन पर 5 विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। शुभमन गिल ने 269 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसने कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 89 और यशस्वी जायसवाल ने 87 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने 3 विकेट हासिल किए तो क्रिस वॉक्स और जोश टंग ने 2-2 विकेट चटकाए। जो रूट, बेन स्टोक्स और ब्रायडन कार्स को भी 1-1 सफलताएं मिलीं।
पहली पारी में 211 रन पर 5 विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया को यहां तक पहुंचाने में शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर का अहम योगदान रहा। गिल 574 के स्कोर पर आउठ हुए तो उसी स्कोर पर आकाशदीप पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा अंग्रेज गेंदबाजों को आसानी से डटकर सामना कर रहे थे। ऐसा लग रहा था कि आखिरी विकेट के लिए भी इंग्लैंड को काफी इंतजार करना पड़ेगा लेकिन शोएब बशीर के ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज आगे निकल गए। गेंदबाज ने चालाकी से गेंद पीछे फेंक दी और स्टंप आउट होकर सिराज पवेलियन लौटे। इसके साथ टीम इंडिया की पहली पारी भी समाप्त हुई। सिराज गलती के बाद पछताए, जरूर लेकिन टीम इंडिया का विशाल स्कोर उन्हें गेंदबाजी में हौसला देने का काम करेगा।
शुभमन गिल ने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वह इंग्लैंड में 150 रन या उससे ज्यादा की पारी खेलने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। एजबेस्टन में 2018 में विराट कोहली का बनाया 149 रन का रिकॉर्ड भी उन्होंने तोड़ दिया है। एजबेस्टन में तेंदुलकर, विराट, पंत और रवींद्र जडेजा के बाद शतक बनाने वाले विराट पांचवें बल्लेबाज बने हैं।
रवींद्र जडेजा के पास भी इस मैच में शतक बनाने का मौका था। लेकिन, वह 89 के स्कोर पर आउट हो गए। जडेजा ने छठे विकेट के लिए गिल के साथ 203 रन की अहम साझेदारी की। दूसरे दिन के पहले दो सेशन में भारत ने दो विकेट गंवाए। पहले सेशन में जडेजा 89 रन बनाकर आउट हुए जबकि दूसरे सेशन में वाशिंगटन सुंदर 42 रन बनाकर आउट हुए। सुंदर ने गिल के साथ सातवें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की।
Published on:
03 Jul 2025 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
