29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का महारिकॉर्ड, खेल डाली सबसे बड़ी पारी

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Shubman Gill (Photo- BCCI)

Shubman Gill (Photo- BCCI)

Shubman Gill in ENG vs IND 2nd Test: बर्मिंघम में खेले जा रहे इंग्लैंड बनाम भारत के बीच दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान गरज रहे हैं। गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने पहले दिन के 114 रनों की नाबाद पारी को आगे बढ़ाया और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया को 400 के पार पहुंचाया। जडेजा शतक से चूक गए और 89 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा और सिर्फ 37 मैचों में विदेशों में 8 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर खड़ा किया। दूसरी ओर गिल जमे रहे और अपना पहला दोहरा शतक पूरा कर लिया। देखते ही देखते वह 250 के पार पहुंच गए। उन्होंने जैसे ही 5 रन और बनाए, विराट कोहली पीछे रह गए।

शुभमन गिल ने भारतीय कप्तान के रुप में सबसे बड़ी पारी खेल दी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2019 में पुणे में खेले गए टेस्ट में नाबाद 254 रन की पारी खेली थी। गिल अब 260 रन बनाकर नाबाद हैं और वह भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गिल की यह लगातार दूसरी 100 प्लस इनिंग है। इससे पहले उन्होंन लीड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया था। गिल का इस दौरे से पहले विदेशों में काफी शर्मनाक रिकॉर्ड था। लेकिन इस सीरीज की डेढ़ पारियों में ही गिल ने कहानी के साथ इतिहास को बदल दिया है।

कल से नाबाद हैं शुभमन गिल

दिन के खेल शुरुआत में रवींद्र जडेजा 41 और शुभमन गिल 114 रन बनाकर नाबाद थे। दोनों ने दूसरे दिन इंग्लिश गेंदबाजों को जमकर परेशान किया और टीम को 400 के पार पहुंचाया। रवींद्र जडेजा 89 रन बनाकर आउट हो गए और अपने शतक से चूक गए। इसके बाद गिल को वाशिंगटन सुंदर का साथ मिला और दोनों ने टीम को पहले 500 और फिर 550 के पार पहुंचाया। सुंदर जो रुट की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। यहां से भारतीय टीम 600 के आसपास का स्कोर खड़ा कर सकती है।

ये भी पढ़ें: विदेशी धरती पर शुभमन गिल का दोहरा शतक, ऐसा करने वाले बने भारतीय टेस्ट इतिहास के पहले कप्तान