17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIVE Eng vs Ind: पांड्या की घातक गेंदबाजी, मात्र 161 रन बना कर ऑल आउट हुई इंग्लिश टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इस समय नॉटिंघम में खेला जा रहा है। आज इस मैच के दूसरे दिन का खेल प्रगति पर है।  

3 min read
Google source verification
TEAM INDIA

तीसरे टेस्ट के साथ पूरी सीरीज से चोट के कारण बाहर हुआ यह भारतीय तेज गेंदबाज

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इस समय नॉटिंघम में खेला जा रहा है। आज इस मैच का दूसरा दिन है। मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 329 रन बनाकर सिमट गई। आज के पहले सत्र में बारिश के कारण इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को फायदा मिला। स्टूअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने भारत के दो-दो बल्लेबाजों को आउट कर पहली पारी 329 पर समेट दी।

मात्र 161 रन पर सिमटी इंग्लिश टीम-

329 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम इस मैच में बुरी तरह से बिखड़ गई। सलामी बल्लेबाज कुक और जेनिंग्स ने भले ही इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दी थी। लेकिन उसके बाद दूसरे सत्र में भारत के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 161 रनों पर समेट दी। भारत की ओर से इस पारी में हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच सफलताएं हासिल की।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी का हाल-

दूसरे दिन के दूसरे सत्र में भारत के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का परिचय देते हुए इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है। दूसरे सत्र में अबतक भारत को सात सफलताएं मिल चुकी है। इंग्लैंड को पहला झटका ईशांत शर्मा ने कुक(29) को आउट करते हुए दिया। इसके बाद बुमराह ने जेनिंग्स को 20 के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने पांच इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट करते हुए कमर तोड़ दी। पाांड्या के अलावा बुमराह ने दो और मोहम्मद शमी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

पहले सत्र के खेल का हाल-

दूसरे दिन का पहला सत्र पूरी तरीके से इंग्लैंड के नाम रहा। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहले भारत के चार बल्लेबाजों को जल्द आउट कर बड़ा स्कोर बनाने से रोका। उसके बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 46 रन बनाते हुए इंग्लैंड को ठोस शुरुआत दे दी है।

आज के खेल में भारत की बल्लेबाजी का हाल-

आज के दिन का पहला झटका भारत को रिषभ पंत के रूप में लगा। पंत 24 रन बनाकर ब्रॉड की गेंद पर क्लीनबोल्ड हुए। आज पंत के पास स्टार बनने का बड़ा मौका था। लेकिन वो चूक गए। इसके बाद ब्रॉड ने आर. अश्विन को 14 के निजी स्कोर पर आउट करते हुए भारत को आठवां झटका दिया। इसके बाद जेम्स एंडरसन ने दो लगातार गेंदों पर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आउट करते हुए भारत को 329 रन ऑल आउट कर दिया।

कोहली और रहाणे की बेहतरीन बल्लेबाजी-

कप्तान विराट कोहली (97) और उपकप्तान अंजिक्य रहाणे (81) की अच्छी पारियों के दम पर भारत ने पहले दिन छह विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए। कोहली और रहाणे के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 159 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों के बीच यह साझेदारी तब आई जब क्रिस वोक्स ने पहले सत्र में भारत के तीन विकेट महज 89 रनों पर ही चटका दिए थे।

पहले सत्र में भारत को लगे तीन झटके-

भारत ने पहले सत्र में अच्छी शुरुआत के बाद अपने तीन अहम विकेट खो दिए थे, लेकिन दूसरे सत्र में कोहली और रहाणे ने विकेट पर पैर जमाए रखे और एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। यह दोनों बल्लेबाज तीसरे सत्र में आउट हुए। ब्रॉड की एक गेंद रहाणे के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप पर खड़े एलिस्टर कुक के हाथों में जा समाई और इस साझेदारी का अंत हुआ। रहाणे ने अपनी बेहतरीन पारी में 131 गेंदों का सामना किया 12 चौके लगाए। रहाणे का विकेट 241 के कुल स्कोर पर गिरा।

राशिद ने कोहली को किया आउट-

कप्तान कोहली अपने 23वें टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे थे। उन्होंने अपनी पारी में अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन इसी बीच लेग स्पिनर आदिल राशिद की एक गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में स्टोक्स के हाथों में चली। कोहली अपने शतक से महरूम रह गए। उन्होंने अपनी पारी में 152 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए। कोहली 279 के कुल योग पर पवेलियन लौटे।

पहला रन सिक्स से जुटाया-

पंत अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और यह अंदाज उन्होंने टेस्ट में भी जारी रखा। पंत ने खाता अपने टेस्ट करियर की दूसरी गेंद पर राशिद पर शानदार सिक्स मार कर खोला। उन्होंने पांड्या का अच्छा साथ दिया और दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। एंडरसन ने शानदार गेंद से पांड्या का अंत किया और भारत के खिलाफ अपने 100 विकेट पूरे किए।

जिम्मी ने बनाया ये रिकॉर्ड-

एंडरसन टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं जिन्होंने टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 105 विकेट लिए हैं। इससे पहले, वोक्स ने पहले सत्र में तीन विकेट झटककर अच्छी शुरुआत के बावजूद भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।

सलामी जोड़ी ने दी थी ठोस शुरुआत-

इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। इस सीरीज में पहली बार भारतीय सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। शिखर धवन (35) और लोकेश राहुल (23) ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। वोक्स ने पहले धवन को जोस बटलर के हाथों कैच कराया और फिर 65 के कुल स्कोर पर राहुल को पवेलियन भेज दिया। वोक्स ने अपना तीसरा शिकार चेतेश्वर पुजारा (14) को बनाया।