
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ऋषभ पंत ने पारी की दूसरी गेंद पर ही बनाया बड़ा रिकॉर्ड, राशिद भी रह गए दंग
नई दिल्ली। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे 20 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का एक धमाकेदार आगाज की है । छोटे कद के ऋषभ पंत जब पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे तो उनके सामने थे लेग स्पिनर आदिल राशिद।आदिल की पहली गेंद को उन्होंने बड़ी आसानी से डिफेंड किया। इसके बाद अगली गेंद पर जो हुआ उससे गेंदबाज आदिल राशिद भी हैरान रह गए ।
सीरीज में बैकफुट पर है भारतीय टीम
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में मिली हार से पांच मैचों की सीरीज में बैकफुट पर आई भारतीय टीम के लिए ये मैच वापसी के लिहाज से निर्णायक है। इस मैच में अगर इंग्लैंड की टीम जीतती है तो सीरीज अंग्रेज अपने नाम कर लेंगे । इसके साथ ही अगर भारत यह मैच जीत लेता है तो वो सीरीज में बना रहेगा । आपको बता दें भारत 2007 के बाद से इंग्लैंड में सीरीज नहीं जीत सका है । इंग्लैंड के खिलाफ चल रही इस टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक़ बल्लेबाजी नहीं की है और उसका खामियाजा भी भारतीय टीम को भुगतना पड़ा है ।
कप्तान और उपकप्तान शतक से चुकें
कप्तान विराट कोहली (97) ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को भारतीय पारी को मजबूत स्थिति में ला दिया। कप्तान का उपकप्तान अंजिक्य रहाणे (81) ने बखूबी साथ दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 159 रनों की साझेदारी के दम पर भारत पहले दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 307 रनों के साथ करने में सफल रहा। इन दोनों के बीच यह साझेदारी तब आई जब क्रिस वोक्स ने पहले सत्र में भारत के तीन विकेट महज 89 रनों पर ही चटका दिए थे। कोहली शतक से महरूम रह गए। उन्होंने अपनी पारी में 152 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए। कोहली 279 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। कप्तान के आउट होने के बाद टेस्ट में पहली बार बल्लेबाजी करने आएं ऋषभ पंत उन्होंने आदिल की पहली गेंद को उन्होंने बड़ी आसानी से डिफेंड किया। इसके बाद अगली गेंद पर जो हुआ उससे गेंदबाज आदिल राशिद भी हैरान रह गए ।
बने ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी
ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और यह अंदाज उन्होंने टेस्ट में भी जारी रखा। पंत ने खाता अपने टेस्ट करियर की दूसरी गेंद पर राशिद पर शानदार 6 मार कर खोला। उन्होंने पांड्या का अच्छा साथ दिया और दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। एंडरसन ने शानदार गेंद से पांड्या का अंत किया और भारत के खिलाफ अपने 100 विकेट पूरे किए। दूसरी गेंद पर इस नए नवेले बल्लेबाज पंत ने गेंदबाज के ऊपर शॉट खेलकर 6 लगा दिया। अपने पहले टेस्ट की दूसरी ही गेंद पर 6 लगाने वाले पंत ने अपने टेस्ट करियर का आगाज ही छक्के से किया। मतलब उनका पहला रन छक्के द्वारा आया।इसके साथ ही रिषभ पंत टेस्ट इतिहास में 6 लगाकर अपना पहला रन बनाने वाले दुनिया के 12वें खिलाड़ी और भारत के पहले खिलाड़ी हैं।
Published on:
19 Aug 2018 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
