
Asian Games 2018: हुआ रंगारंग आगाज, मोटरसाइकिल से स्टेडियम पहुंचे राष्ट्रपति
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच में आज का पहले दिन का खेल संपन्न हो चुका है। पहले दिन के खेल में भारत ने पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 307 रन बना लिए है।
तीसरे सत्र के खेल का हाल-
तीसरे सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने वापसी की। इस सत्र में भारत के तीन बल्लेबाजों को आउट कर इंग्लैंड ने मैच को रोमांचक बना दिया। तीसरे सत्र में भारत को पहला झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। रहाणे 81 रन बना कर स्टूअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद कप्तान कोहली 97 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर आउट हुए। दिन का अंतिम झटका भारत को हार्दिक पांड्या के रूप में लगा। पांड्या 18 रन बना कर एंडरसन के शिकार बने। पहले दिन के खेल समाप्ति के समय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत 22 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे।
दूसरे सत्र के खेल का हाल-
आज के मैच का दूसरा सत्र भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। इस सत्र में कुल 107 रन बने। जबकि एक भी विकेट नहीं गिरा। भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपना 18वां अर्धशतक पूरा किया। साथ ही उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
पहले सत्र के खेल का हाल-
इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की। शिखर धवन और लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन इसके बाद भारत के तीन बल्लेबाज जल्द ही आउट हो गए। भारत को पहला झटका धवन (35) के रूप में लगा। इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (23) रन बना कर आउट हुए। लंच ब्रेक पर जाने से पहले भारत को तीसरा झटका चेतेश्वर पुजारा (14) के रूप में लगा।विराट कोहली चार रन बना कर लंच ब्रेक पर गए।
दोनों टीमों ने किए ये बदलाव
इंग्लैंड ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है। इंग्लैंड ने युवा आलराउंडर सैम कारन को बाहर कर बैन स्टोक्स को टीम में शामिल किया है। वहीं भारत ने तीन बदलाव किए हैं लगातार फ्लॉप हो रहे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय की जगह शिखर धवन को मौका मिला है वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के स्थान पर युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को मौका दिया गया है और फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है।
ये मैच जीतना बेहद जरुरी
इंग्लैंड से पहले दो टेस्ट मैच में मिली हार से पांच मैचों की सीरीज में बैकफुट पर आई भारतीय टीम के लिए ये मैच वापसी के लिहाज से निर्णायक है। इस मैच में अगर इंग्लैंड की टीम जीतती है तो सीरीज उसके नाम होगी। भारत 2007 के बाद से इंग्लैंड में सीरीज नहीं जीत सका है। अगर दोनों मैचों में दोनों टीमों के बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखा जाए तो यह खास नहीं रहा है। हालांकि, दूसरे मैच में क्रिस वोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने विकेट बड़ी साझेदारी कर इंग्लैंड को आगे कर दिया था और इन दोनों के बीच हुई साझेदारी इंग्लैंड की जीत का सबसे बड़ा कारण रही थी। भारत को अगर ये मैच जीतना है तो अपनी बल्लेबाजी पर खास ध्यान देना होगा।
दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा।
इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, बेन स्टोक्स, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स।
Updated on:
18 Aug 2018 11:17 pm
Published on:
18 Aug 2018 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
