
नई दिल्ली। इंग्लैंड से पहले दो टेस्ट मैच में मिली हार से पांच मैचों की सीरीज में बैकफुट पर आई भारतीय टीम के लिए शनिवार से ट्रेंट ब्रिज में शुरू हो रहा तीसरा मैच वापसी के लिहाज से निर्णायक है। इस मैच में अगर इंग्लैंड की टीम जीतती है तो सीरीज उसके नाम होगी। भारत 2007 के बाद से इंग्लैंड में सीरीज नहीं जीत सका है। पहले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल रही और इसी लिहाज से तीसरे मैच में विराट कोहली अंतिम-11 में बदलाव कर कुछ नए चेहरों को जगह दे सकते हैं।
गंभीर का बयान-
भारतीय क्रिकेट खिलाडी गौतम गंभीर का मानना है कि अगर इस मैच में दिनेश कार्तिक को विराट कोहली अंतिम-11 में जगह नहीं देते हैं तो शायद वह कभी भी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से टीम को दिनेश पर अभी भरोसा जाताना चाहिए। गंभीर ने आगे कहा कि दिनेश अपने करियर के ऐसे मुकाम पर हैं जहां वापसी कर पाना उनके लिए नामुमकिन होगा। पंत को लेकर गंभीर ने बोला ”पंत अभी युवा खिलाडी हैं और उनको आने वाले समय में मौके मिलते रहेंगे, लेकिन कार्तिक अगर बाहर किये जाते हैं तो उनकी वापसी लगभग नामुमकिन है।”
ऋषभ ले सकते हैं कार्तिक की जगह-
भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल रही थी। पहले मैच में बेशक कोहली का बल्ला चला था, लेकिन दूसरे मैच में वह भी रन नहीं बना पाए। इस लिहाज से कुछ बदलाव तय माने जा रहे हैं जिनमें सबसे अहम विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के स्थान पर युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को मौका देना है। इस बात की संभावना है कि पंत तीसरे मैच में टेस्ट पदार्पण करें।
इंग्लैंड टीम में बेन स्टोक्स-
इंग्लैंड की बात की जाए तो उसे बेन स्टोक्स के आने से मजबूती मिलेगी। वह दूसरे टेस्ट में ब्रिस्टल मामले में सुनवाई के कारण नहीं खेले थे। कप्तान जोए रूट ने मैच की पूर्व संध्या पर अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया दिया है जिसमें एक बदलाव देखने को मिला है। सैम कुरैन के स्थान पर स्टोक्स को तीसरा टेस्ट खेलने का मौका मिलेगा। बाकी कोई और बदलाव टीम में नहीं किया गया है।
Published on:
18 Aug 2018 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
