26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार फिर छाया पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर मैच-फिक्सिंग का साया, ICC ने लगाई फटकार

ICC की एंटी-करप्शन यूनिट ने मेहमान खिलाड़ियों से पहले दिन के खेल के खत्म होने पर मुलाकात की और उनको सख्त हिदायत दी की वह यह स्मार्ट वाच न पहने।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

May 25, 2018

PAKISTAN CRICKET TEAM

एक बार फिर छाया पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर मैच-फिक्सिंग का साया, ICC ने लगाई फटकार

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं की वह स्मार्ट वाच पहन के मैदान पर न उतरे। ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सलाह दी कि किसी भी मैच फिक्सिंग के आरोपों से बचने के लिए टीम के खिलाड़ियों को स्मार्ट वाच पहनने से बचना होगा। इस बात को पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली ने गुरूवार को लॉर्ड्स में हो रहे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के खात्मे पर बताया।


ICC की पाकिस्तान को सख्त हिदायत
ICC की एंटी-करप्शन यूनिट ने मेहमान खिलाड़ियों से पहले दिन के खेल के खत्म होने पर मुलाकात की और उनको सख्त हिदायत दी की वह यह स्मार्ट वाच न पहने। इन घड़ियों से मैसेज भेजे जा सकते हैं और साथ ही मैसेज आ भी सकते हैं। इस घडी में फोन जैसी टेक्नोलॉजी होती है जिससे मैसेज भेजे और रिसीव किए जा सकते हैं। लिखे हुए मैसेज के साथ-साथ, वॉइस मैसेज भी भेजे जा सकते हैं।


हसन अली ने दी इस बात की जानकारी
हसन अली, जिन्होंने मैच में चार विकेट झटके बताया कि "मैं नहीं जानता की यह घडी किसने पहनी थी लेकिन हा, ICC की एंटी-करप्शन अफसर ने हमसे इस बारे में बात की और बताया की इसकी इजाजत नहीं है।" हसन ने आगे बताया कि "अगली बार कोई भी स्मार्ट वाच नहीं पहनेगा।" इंग्लैंड की टीम 184 रनों पर आल आउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अब्बास और हसन अली ने 4-4 विकेट झटके थे। पाकिस्तान ने दिन के अंत से पहले 1 विकेट के नुक्सान पर 51 रन बना लिए थे।


नियम के अनुसार मना है ऐसे गैजेट का इस्तेमाल
ICC के नियम के अनुसार कोई भी खिलाड़ी मैदान पर बात-चीत करने में प्रयोग में लाया जाने वाला यन्त्र नहीं ले जा सकता है। मैदान ही नहीं बल्कि यह ड्रेसिंग रूम में भी प्रयोग में नहीं लाया जा सकता है। मैच अधिकारीयों को कुछ तरह के यंत्रो के इस्तेमाल पर छूट मिली हुई है जोकि वो केवल अपने साथी अधिकारीयों से बात-चीत के उपयोग में ला सकते हैं।


लॉर्ड्स में रहा है पाकिस्तान के स्पॉट फिक्सिंग का इतिहास
स्थानीय मीडिया के हिसाब से दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने इन घड़ियों को पहने हुआ था।लेकिन इसमें किसी भी तरह की गलत धारणा की ओर इशारा नहीं किया जा सकता क्योंकि घड़ियां फोन से जुड़ी हुई नहीं थी। हाल के समय में मैच-फिक्सिंग ICC के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरी है। पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर पहले इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट-फिक्सिंग के दोषी पाए जा चुके हैं। 2010 लॉर्ड्स टेस्ट में इन तीन खिलाड़ियों ने जान बूझकर नो बॉल फेकीं थी। इन तीन खिलाड़ियों में से मोहम्मद आमिर ने टीम में सजा पाने के बाद वापसी भी कर ली है। इन तीनों को ही कई सालों के लिए जेल की सजा भुगतनी पड़ी थी।