9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इंग्लैंड की टीम का सामना पीएम 11 से होगा, पिंक बॉल से 2 दिन तक चलेगा मैच

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की एशेज सीरीज 21 नवंबर से 8 जनवरी के बीच खेली जाएगी। इसी दौरान इंग्लैंड की टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया की PM 11 का सामना करेगी।

2 min read
Google source verification
Ben Stokes Fitness

Ben Stokes Fitness: भारत की पहली पारी में पांच विकेट हॉल की खुशी मनाते बेन स्‍टोक्‍स। (फोटो सोर्स: IANS)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक प्राइम मिनिस्टर इलेवन 29-30 नवंबर के बीच मनुका ओवल में इंग्लैंड मेंस इलेवन के साथ दो दिवसीय डे-नाइट मैच खेलेगी। पर्थ में 21-25 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें पांच मुकाबलों की एशेज सीरीज का शुरुआती मैच खेलेंगी, जिसके बाद प्राइम मिनिस्टर इलेवन और इंग्लैंड मेंस इलेवन के बीच यह मुकाबला खेला जाना है। इसके बाद 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलेंगी।

इंग्लैंड का सामना PM 11 से

इस साल 11वीं बार इंग्लिश टीम का पीएम इलेवन से सामना होने जा रहा है, जो गुलाबी कूकाबुरा गेंद से खेला जाने वाला पहला मैच होगा। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा, "इस साल, हम मनुका ओवल में इंग्लैंड इलेवन का स्वागत करते हैं, जो क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता से पहले एक रोमांचक मुकाबला साबित होगा। हर क्रिकेट फैन को एशेज सीरीज का बेसब्री से इंतजार होता है।"

एंथनी अल्बानीज ने आगे कहा, "मैंने भी ऑस्ट्रेलिया के कई लोगों की तरह इयान बॉथम, डेविड गॉवर और ग्राहम गूच जैसे खिलाड़ियों की प्रतिभा को सराहा और कभी-कभी उनसे ईर्ष्या भी की। मैं चयनकर्ताओं से मिलने को लेकर उत्साहित हूं, ताकि एक ऐसी पीएम इलेवन तैयार की जाए, जो इंग्लैंड की मजबूत टीम को टक्कर दे सके।"

21 नवंबर से एशेज की शुरुआत

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की एशेज सीरीज 21 नवंबर से 8 जनवरी के बीच खेली जाएगी। पर्थ में 21-25 नवंबर के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा, जिसके बाद 4-8 दिसंबर के बीच दोनों टीमें ब्रिस्बेन में अगला मैच खेलेंगी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में 17-21 दिसंबर के बीच तीसरा टेस्ट खेला जाएगा, जबकि मेलबर्न 26-30 दिसंबर के बीच चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा। सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 4-8 जनवरी को सिडनी में खेला जाना है। इंग्लैंड ने 2015 के बाद से एशेज सीरीज नहीं जीती है। सबसे पुराने क्रिकेट प्रतिद्वंद्वियों के बीच पिछली सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी।